Stock Market Outlook: अगले हफ्ते महंगाई और उत्पादन के आंकड़ों से तय होगी शेयर बाजार की चाल, वैश्विक रुझानों का भी दिखेगा असर

Stock Market Outlook For Next Week: भारतीय शेयर बाजार की चाल अगले कारोबारी हफअते में मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और वैश्विक रुझानों से तय होगी। इसके अलावा घरेलू निवेशक विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी निगाह रखेंगे।

अगले सप्ताह के लिए स्टॉक मार्केट आउटलुक

मुख्य बातें
  • कई फैक्टरों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
  • मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और वैश्विक रुझान रहेंगे अहम
  • डॉलर इंडेक्स में उतार-चढ़ाव पर रहेगी नजर

Stock Market Outlook For Next Week: भारतीय शेयर बाजार की चाल अगले कारोबारी हफ्ते में मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और वैश्विक रुझानों से तय होगी। इसके अलावा घरेलू निवेशक विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी निगाह रखेंगे। विश्लेषकों ने कहा है कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीजन अब आखिरी चरण में है। ऐसे में बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्टिविटीज भी देखने को मिलेंगी। यानी लोग चुनिंदा शेयरों में दांव लगा सकते हैं। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा है कि इस हफ्ते घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर मैक्रोइकोनॉमिक डेटा आने हैं। औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और खुदरा महंगाई के आंकड़े 12 फरवरी को जारी होंगे। वहीं थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े 14 फरवरी को आएंगे। अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़े 13 फरवरी और खुदरा बिक्री के आंकड़े 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed