Stock Market Outlook: अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, RBI की बैठक, मिडिल ईस्ट में टकराव और विदेशी निवेशकों का रुख रहेगा अहम

Stock Market Outlook: पिछले सप्ताह पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने और विदेशी फंड्स के निकलने से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर सभी की निगाह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर रहेगी। एमपीसी की बैठक सात अक्टूबर को शुरू होगी। तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा बुधवार यानी नौ अक्टूबर को की जाएगी।’’

शेयर बाजार का आउटलुक

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए अगला हफ्ता अहम
  • कई फैक्टर्स पर रहेगी नजर
  • विदेशी निवेशकों का रुख होगा अहम

Stock Market Outlook: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर पर फैसले, पश्चिम एशिया के संघर्ष और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की गतिविधियों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के तिमाही नतीजे, घरेलू मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़े, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम भी बाजार को दिशा देंगे।

ये भी पढ़ें -

कब है RBI की बैठक

पिछले सप्ताह पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने और विदेशी फंड्स के निकलने से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने कहा, ‘‘घरेलू मोर्चे पर सभी की निगाह भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर रहेगी।

End Of Feed