Stock Market: अगले हफ्ते शेयर बाजार के लिए कई फैक्टर रहेंगे अहम, तिमाही नतीजों और मैक्रोइकोनॉमिक डेटा से तय होगी मार्केट की चाल

Stock Market Outlook: घरेलू बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों से प्रभावित होगी। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत बैठक, अमेरिका के रोजगार के आंकड़े और यूरो सेक्टर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।

Stock Market Outlook

कैसा रहेगा शेयर बाजार

मुख्य बातें
  • कई चीजों से तय होगी शेयर बाजार की चाल
  • तिमाही नतीजे और मैक्रोइकोनॉमिक डेटा होगा अहम
  • यूएस फेड के ब्याज दर पर फैसले पर रहेगी नजर

Stock Market Outlook: अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दर पर फैसले, कंपनियों के तिमाही नतीजे, मैक्रोइकोनॉमिक डेटा और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की कारोबारी एक्टिविटीज इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगी। एनालिस्ट्स ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि निवेशक आगे के इंडिकेटर्स के लिए ग्लोबल मार्केट के रुझान और कच्चे तेल की कीमतों के उतार-चढ़ाव पर भी नज़र रखेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस हफ्ते सभी का ध्यान ग्लोबल इंडिकेटर्स खास कर अमेरिकी बाजारों पर रहेगा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व 31 जुलाई को ब्याज दर पर अपने निर्णय की घोषणा करेगा, जो बाजार के नजरिए से महत्वपूर्ण होगा। बाजार इस साल ब्याज दर में संभावित कटौती की उम्मीद कर रहा है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के अन्य व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर भी सभी की नजर रहेगी।

ये भी पढ़ें -

Bank Stocks: इन दो बैंकों शेयरों में कमाई का मौका, मिल सकता है 32% तक रिटर्न, जानें नाम और टार्गेट

और क्या रहेगा महत्वपूर्ण

घरेलू मोर्चे पर कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे महत्वपूर्ण रहेंगे। सप्ताह के दौरान कई बड़ी कंपनियां जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। इस सप्ताह गेल, अडानी पावर, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, अडानी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगी।

घरेलू और ग्लोबल डेटा होगा अहम

मास्टर कैपिटल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरविंदर सिंह नंदा ने कहा कि बाजार का रुख प्रमुख घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगा। सप्ताह के दौरान भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के आंकड़े आएंगे।

इनके अलावा चीन के विनिर्माण पीएमआई आंकड़े, बीओई (बैंक ऑफ इंग्लैंड) का ब्याज दर पर निर्णय, अमेरिकी गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े और फेडरल रिजर्व की प्रेस कॉन्फ्रेंस बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेगी।

बीता हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर घरेलू बाजार की दिशा कंपनियों के तिमाही नतीजों से प्रभावित होगी। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ इंग्लैंड की नीतिगत बैठक, अमेरिका के रोजगार के आंकड़े और यूरो सेक्टर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।

पिछला सप्ताह बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहा। हफ्ते में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 728.07 अंक या 0.90 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 303.95 अंक या 1.23 प्रतिशत की तेजी आई।

अमेरिकी बाजार के लिए क्या है अहम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि आने वाले सप्ताह में वैश्विक निवेशक अमेरिकी बाजार की बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों के कमाई के आंकड़ों, फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक और रोजगार के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। इनसे आगे अमेरिकी शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited