Stock Market Outlook: मैक्रो-इकोनॉमिक डेटा, कंपनियों के फाइनेंशियल रिजल्ट और ग्लोबल ट्रेंड से तय होगी शेयर बाजार की चाल, जानें डिटेल
Stock Market Outlook: मैक्रो-इकोनॉमिक डेटा, कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे और ग्लोबल ट्रेंड वे फैक्टर हैं, जो आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार के कारोबारी रुख को प्रभावित करेंगे। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है।
शेयर बाजार अगले हफ्ते कैसा रहेगा
- 12 अगस्त को खुलेगा शेयर बाजार
- 15 अगस्त को रहेगा बंद
- इस हफ्ते कई फैक्टर रहेंगे अहम
Stock Market Outlook: मैक्रो-इकोनॉमिक डेटा, कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे और ग्लोबल ट्रेंड वे फैक्टर हैं, जो आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार के कारोबारी रुख को प्रभावित करेंगे। विश्लेषकों ने यह अनुमान जताया है। इसके अलावा, विदेशी निवेशकों की व्यापारिक गतिविधि भी बाजार में गतिविधियों को निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण फैक्टर होगी। इस सप्ताह चार दिन ही कारोबार होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें -
किस चीज पर होगा सबका फोकस
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर ने कहा है कि इस सप्ताह सबका ध्यान वैश्विक बाजारों पर रहेगा क्योंकि हम स्थिरता की लंबी अवधि के बाद कमजोरी का असर देख सकते हैं।
भारतीय इक्विटी बाजार भी इस सप्ताह कुछ हद तक स्तर बनाए रखने की स्थिति से जूझ सकते हैं। बाजार के हाई वैल्यूएशन के अलावा भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ रहे हैं।
किन कंपनियों के आएंगे नतीजे
गौर ने कहा कि घरेलू मोर्चे पर अप्रैल-जून तिमाही के लिए कंपनियों के वित्तीय नतीजों का अंतिम दौर इस सप्ताह खास शेयरों की दिशा तय करेंगे। इस सप्ताह हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को जैसी कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।
आएंगे महंगाई के आंकड़े
गौर ने कहा, ‘इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टमेंट भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वोडाफोन आइडिया, एनएमडीसी, आईआरसीटीसी, एसजेवीएन और पीसी ज्वैलर भी सप्ताह के दौरान अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेंगे।
मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के मामले में सोमवार को जून के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े और जुलाई की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों की घोषणा की जाएगी। थोक मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा बुधवार को जारी किया जाएगा।
पिछले हफ्ते कैसा रहा शेयर बाजार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह आने वाले भारतीय मुद्रास्फीति के आंकड़ों के अलावा वैश्विक बाजार घरेलू बाजार की दिशा तय करेंगे। पिछले सप्ताह, बीएसई सेंसेक्स 1,276.04 अंक यानी 1.57 प्रतिशत गिरा जबकि एनएसई निफ्टी 350.2 अंक यानी 1.41 प्रतिशत की गिरावट पर रहा।
येन कैरी ट्रेड के बंद होने और अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के कारण पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में तेज गिरावट आई। (इनपुट - भाषा)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर बाजार की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited