Stock Market: तिमाही नतीजे, मानसून और घरेलू-विदेशी निवेशकों के रुख से तय होगी शेयर बाजार की चाल, जानें एक्सपर्ट की राय

Stock Market Outlook:घरेलू मोर्चे पर कंपनियों का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का हफ्ता इस सप्ताह शुरू हो रहा है। 11 जुलाई को टीसीएस और 12 जुलाई को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजे आएंगे। इसके अलावा सरकार 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने जा रही है।

कैसे तय होगी शेयर बाजार की चाल

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के लिए कई चीजें अहम
  • अगले हफ्ते कुछ खास फैक्टर्स से तय होगी चाल
  • मानसून और घरेलू-विदेशी निवेशकों का रुख होगा प्रभावी

Stock Market Outlook: स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस हफ्ते ग्लोबल ट्रेंड और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होंगी। इसके अलावा सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के पहली तिमाही के नतीजे भी आने हैं, जो बाजार को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सप्ताह की रिकॉर्ड तेजी के बाद स्थानीय बाजारों में कुछ नरमी दिख सकती है।

ये भी पढ़ें -

बजट और मानसून रहेंगे अहम

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ ने कहा है कि घरेलू मोर्चे पर कंपनियों का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों का हफ्ता इस सप्ताह शुरू हो रहा है। 11 जुलाई को टीसीएस और 12 जुलाई को एचसीएल टेक्नोलॉजीज के तिमाही नतीजे आएंगे।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज