UPI Stock Market Payment: शेयर बाजार में भुगतान होगा और आसान, यूपीआई लाने जा रही है पेमेंट में क्रांति

UPI Stock Market Payment: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब भारतीय शेयर बाजार में भुगतान सिस्टम में क्रांति लाने जा रही है। यूपीआई-सक्षम ASBA सुविधा निवेशकों के सेकेंडरी मार्केट में स्टॉक खरीदने के तरीके को बदल देगी।

UPI Stock Market Payment, Unified Payment Interface, UPI

अब शेयर बाजार में होगा यूपीआई से पेमेंट

UPI Stock Market Payment: भारत सरकार द्वारा निर्मित डिजिटल भुगतान सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) अब भारतीय शेयर बाजार में भुगतान सिस्टम में क्रांति लाने के लिए तैयार है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ब्रोकरेज फर्मों और क्लियरिंग हाउसों के साथ मिलकर 1 जनवरी से 'सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI' का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। सेकेंडरी मार्केट के लिए UPI एक ASBA (Application Supported by Blocked Amount) जैसी सर्विस है। जहां कोई निवेशक सेकेंडरी मार्केट में स्टॉक खरीदने के लिए उपयोग की जाने वाली राशि को ब्रोकर के खाते में ट्रांसफर करने के बजाय अपने बैंक खातों में ब्लॉक कर सकता है। निपटान के दौरान व्यापार की पुष्टि होने पर ही क्लियरिंग कॉर्पोरेशन द्वारा राशि डेबिट की जाएगी। क्लियरिंग कॉर्पोरेशन इन ग्राहकों को सीधे T+1 आधार पर भुगतान प्रोसेस करेगा।

UPI बदल देगी शेयर खरीदने के तरीके

वर्तमान में ASBA सुविधा केवल प्राइमरी शेयर मार्केट से शेयर खरीदने यानी IPO के लिए आवेदन करने तक ही सीमित है। यूपीआई-सक्षम ASBA सुविधा निवेशकों के सेकेंडरी मार्केट में स्टॉक खरीदने के तरीके को बदल देगी। यूपीआई अब लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। यह अब किराने की दुकानों, सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं या उबर टैक्सी की सवारी के भुगतान तक सीमित नहीं है। यूपीआई हर गुजरते दिन के साथ बड़ा और बेहतर होता जा रहा है। यूपीआई क्या कर सकता है और सेकेंडरी मार्केट में स्टॉक खरीदने के अलावा इसका उपयोग कहां किया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड से UPI पेमेंट

पहले यूपीआई भुगतान को बैंक खातों, प्रीपेड वॉलेट, ओवरड्राफ्ट फैसलिटी से जोड़ा जा सकता था। पिछले साल यूपीआई ने क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान की सुविधा दी थी। कई सरकारी और प्राइवेट बैंक पहले ही RuPay क्रेडिट कार्ड पर यह फैसिलिटी शुरू कर चुके हैं। तीसरे पक्ष के यूपीआई ऐप्स के साथ क्रेडिट कार्ड को रिजस्टर्ड करके इस कार्यक्षमता का लाभ उठाया जा सकता है। कार्डधारक अपने एक्टिव प्राइमरी कार्ड्स को यूपीआई पर नामांकित कर सकते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके व्यापारियों को भुगतान (पी2एम लेनदेन) कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए यह सुविधा फ्री है। RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से जोड़ने से यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को भुगतान के लिए हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ नहीं रखना पड़ेगा। हाल ही में, इंडसइंड बैंक कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के साथ UPI कार्यक्षमता को एकीकृत करने वाला देश का पहला बैंक बन गया। बैंक के मुताबिक इंडसइंड बैंक ईस्वर्णा क्रेडिट कार्डधारक एक शानदार यात्रा अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं। जिसमें मानार्थ लाउंज एक्सेस और ईंधन अधिभार छूट शामिल है। कॉर्पोरेट यात्री व्यापक यात्रा बीमा कवरेज और कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए एक विशेष पुरस्कार कार्यक्रम का अतिरिक्त लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

खास कैटेगरी के लिए UPI लेनदेन सीमा बढ़ी

आरबीआई ने हाल ही में अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को भुगतान के लिए UPI लेनदेन की सीमा एक लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति लेनदेन कर दी है। केंद्रीय बैंक के मुताबिक इससे उपभोक्ताओं को शिक्षा और हेल्थ केयर उद्देश्यों के लिए अधिक राशि का यूपीआई भुगतान करने में मदद मिलेगी। सामान्य यूपीआई के लिए लेनदेन की सीमा प्रति लेनदेन 1 लाख रुपए तक है। यूपीआई में लेनदेन की कुछ खास कैटेगरी जैसे पूंजी बाजार, संग्रह, बीमा, विदेशी आवक प्रेषण के लिए लेनदेन की सीमा 2 लाख रुपए तक है और प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश और खुदरा प्रत्यक्ष योजना के लिए सीमा प्रति लेनदेन 5 लाख रुपए तक है।

यूपीआई इकोसिस्टम में पीपीआई वॉलेट

पिछले साल आरबीआई ने पीपीआई वॉलेट को इंटरऑपरेबल यूपीआई इकोसिस्टम का हिस्सा बनने की अनुमति दी थी। यूपीआई में इस अतिरिक्त सुविधा के साथ ग्राहकों के पास अब यूपीआई सक्षम ऐप्स पर किसी भी बैंक खाते, रूपे क्रेडिट कार्ड और प्रीपेड वॉलेट का उपयोग करने का विकल्प है। यूपीआई ऐप्स के माध्यम से प्रीपेड वॉलेट से किया गया भुगतान फ्री है। हालांकि इंटरचेंज शुल्क केवल पीपीआई मर्चेंट लेनदेन के लिए लागू हैं।

एनआरआई कर सकते हैं यूपीआई का उपयोग

एनआरआई घरेलू लेनदेन के लिए यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय नंबर वाले एनआरआई भारत में यूपीआई लेनदेन कर सकते हैं। एनआरआई अपने एनआरई/एनआरओ खातों के माध्यम से अपने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबरों के माध्यम से भी यूपीआई भुगतान कर सकते हैं। जनवरी 2023 में एक सर्कुलर के माध्यम से इसकी अनुमति दी गई थी। हालांकि, ऐसे लेनदेन को सभी फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) और एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग नियमों का पालन करना होगा।

यूपीआई लाइट और लाइट एक्स

यूपीआई लाइट और लाइट एक्स भुगतान समाधान वास्तविक समय में रेमिटर बैंक के कोर बैंकिंग सिस्टम का उपयोग किए बिना 500 रुपए तक कम मूल्य के लेनदेन की अनुमति देता है। ये भुगतान उपयोगकर्ता द्वारा पिन डाले बिना भी किया जा सकता है। यूपीआई लाइट एक्स से कोई खराब कनेक्टिविटी और खराब नेटवर्क वाली जगहों पर भी भुगतान कर सकता है। ये भुगतान भुगतानकर्ताओं या प्राप्तकर्ता के फोन पर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता के बिना किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited