Share Market Holiday: क्या गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शेयर मार्केट बंद रहेंगे?
Stock Market Republic Day Holiday: गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को शेयर मार्केट के एक्सचेंज बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे। हर साल की तरह इस दिन स्टॉक मार्केट बंद रहता है।
26 जनवरी को बाजार बंद रहेगा या खुला
Stock Market
नुकसान में बंद हुए बीएसई और एनएसई
गुरुवार को शेयर बाजारों में गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 360 अंक के नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी 21,400 अंक से नीचे आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने के बीच आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 741.27 अंक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के 19 शेयर नुकसान में जबकि 11 लाभ में रहे। 50 शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,352.60 अंक पर बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयर में हुआ उतार चढ़ाव
एक्सपर्ट के मुताबिक अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और कंपनियों के मिले-जुले वित्तीय परिणाम के साथ विदेशी संस्थागत निवेशक बिकवाली कर रहे हैं। आईटी, औषधि और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई जबकि रियल्टी तथा ऊर्जा शेयर लाभ में रहे। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा 6 प्रतिशत से अधिक नीचे आया। कंपनी का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत घटकर 510.4 करोड़ रुपये रहा है। तिमाही नतीजे खराब रहने की खबर का असर कंपनी के शेयर पर दिखाई दिया। इसके अलावा भारती एयरटेल, आईटीसी, एशियन पेंट्स, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील और मारुति भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। तीसरी तिमाही के परिणाम निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रहे। इससे आईटी शेयरों में गिरावट आई। विप्रो 1.68 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1.54 प्रतिशत, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 1.03 प्रतिशत और इन्फोसिस 0.22 प्रतिशत नुकसान में रहे। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.36 प्रतिशत घटा, जबकि स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत चढ़ा। साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स 982.56 अंक के नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी में 269.8 अंक यानी 1.24 प्रतिशत की गिरावट आई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited