Stock Market Changes: स्टॉक मार्केट निवेशक हो जाएं अलर्ट, बायबैक-F&O चार्जेज-बोनस शेयर समेत बदल गए 4 नियम

Stock Market Changes From 1 October: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि 1 अक्टूबर से शेयर बायबैक से होने वाली इनकम पर डिविडेंड के रूप में टैक्स लगाया जाएगा, जिसका मतलब है कि शेयरधारक अपने आयकर ब्रैकेट के आधार पर टैक्स का भुगतान करेंगे।

1 अक्टूबर से शेयर बाज़ार के नियम बदल जाएंगे

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार के नियम बदले
  • 4 बड़े नियमों में बदलाव
  • बायबैक-F&O चार्जेज शामिल
Stock Market Rules Change From 1 October: इस समय घरेलू शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस बीच मंगलवार 1 अक्टूबर से शेयर बाजार से जुड़े कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं। इन बदलावों में ब्रोकर्स के लिए एक समान लेनदेन शुल्क (Uniform Transaction Fees), नया बायबैक स्ट्रक्चर, डेरिवेटिव ट्रेड्स पर हाई टैक्स और बोनस इश्यू का तेजी से कारोबार शामिल हैं। आगे जानिए क्या होगा इन बदलावों का असर।
ये भी पढ़ें -

ब्रोकर्स के लिए एक समान लेनदेन शुल्क

शुक्रवार को एनएसई और बीएसई की तरफ से घोषित किए गए नए लेनदेन शुल्क 1 अक्टूबर मंगलवार से लागू होंगे। एनएसई ने जहां कैश एंड डेरिवेटिव सेगमेंट के लिए नया फीस स्ट्रक्चर पेश की, वहीं बीएसई ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के सेंसेक्स और बैंकेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए बदलावों की घोषणा की।
कैश मार्केट में NSE प्रति लाख कारोबार ट्रेडेड वैल्यू पर प्रत्येक पक्ष पर 2.97 रुपये का लेनदेन शुल्क लगाएगा, जबकि इक्विटी वायदा में, यह प्रति लाख ट्रेडेड वैल्यू पर प्रत्येक पक्ष पर 1.73 रुपये होगा।
End Of Feed