Stock Market Scam: क्या जानते हैं 'दाल-चावल' निवेश, करेंगे फॉलो तो ट्रेडिंग घोटाले में नहीं फंसा पाएगा कोई

Stock Market Scam: राधिका गुप्ता ने कहा कि अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, उन्होंने निवेशकों को “दाल-चावल” निवेश का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक विश्वसनीय तरीका है जो जोखिम भरी तुरंत-अमीर बनाने वाली फर्जी स्कीमों से बचाता है।

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की CEO और MD राधिका गुप्ता ।

Stock Market Scam: हाल ही में असम पुलिस ने 2,200 करोड़ रुपये के शेयर बाजार स्कैम का पर्दाफाश किया। जिसका आरोप 22 वर्षीय बिशाल फूकन पर है। इसने लोगों स्टॉक मार्केट से गजब की कमाई का झूठा वादा करके लोगों को धोखा दिया। इस तरह के स्कैम पर जवाब देते हुए एडलवाइस म्यूचुअल फंड की CEO और MD राधिका गुप्ता ने खास निवेश सलाह दी है। उनहोंन लोगों से सेफ तरीके से निवेश करने की सलाह दी है।

राधिका गुप्ता ने कहा कि अमीर बनने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है, उन्होंने निवेशकों को “दाल-चावल” निवेश का पालन करने की सलाह दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह एक विश्वसनीय तरीका है जो जोखिम भरी तुरंत-अमीर बनाने वाली फर्जी स्कीमों से बचाता है। "2200 करोड़ की धोखाधड़ी दिल दहला देने वाली बात है। हमें कितने रिमाइंडर की जरूरत है कि धन कमाने का कोई फास्ट ट्रिक नहीं है... और आमतौर पर अगर इस तरह के रास्ते का विज्ञापन फैंसी कारों के साथ किया जाता है... तो यह घातक है सुरक्षित रहें। राधिका गुप्ता ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक पोस्ट में कहा दाल-चावल निवेश पर टिके रहें। क्योंकि यह बिना अपच के काम करता है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज