Stock Market Today: सेंसेक्स 1500 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद, निफ्टी 23850 के करीब, ये शेयर चमके
गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में ज़बरदस्त तेजी देखी गई। सेंसेक्स 1508 अंकों की बढ़त के साथ 78,553 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 23,850 के पार पहुंच गया। शुरुआती गिरावट के बाद बैंकिंग और कंज़्यूमर सेक्टर की मजबूती से बाजार में जबरदस्त रिवर्सल हुआ।

सेंसेक्स में 1500 अंकों की उछाल
भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन जबरदस्त तेजी दिखाई। सेंसेक्स जहां 1508.91 अंकों की उछाल के साथ 78,553.20 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 414.45 अंकों की तेजी के साथ 23,851.65 पर बंद हुआ। इस सप्ताह सोमवार को अंबेडकर जयंती के कारण बाजार बंद थे। मंगलवार से बाजार में तेजी का रुख बना रहा और गुरुवार को उच्चतम स्तर पर बंद हुए। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के कारण बाजार फिर बंद रहेंगे।
खुलते ही गिरावट, लेकिन फिर तेजी
सेंसेक्स गुरुवार को 76.27 अंकों की गिरावट के साथ 76,968.02 पर खुला था और निफ्टी 23,401.85 पर था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक गिरकर 76,675.62 तक गया और निफ्टी 23,298.55 तक फिसला। लेकिन इसके बाद बाजार में जोरदार रिकवरी देखी गई।
बैंकिंग सेक्टर ने दी रफ्तार
सेक्टरवाइज बात करें तो निफ्टी आईटी एकमात्र ऐसा सेक्टर रहा जो निगेटिव रहा, जबकि बाकी सभी सेक्टर्स में मजबूती देखी गई। बैंकिंग स्टॉक्स, विशेषकर प्राइवेट बैंक इंडेक्स, 1.3% से अधिक बढ़त के साथ बाजार में अग्रणी रहा।
बुधवार को भी बाजार रहा था हरे निशान में
बुधवार को भी बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 309.40 अंकों की बढ़त के साथ 77,044.29 पर और निफ्टी 108.65 अंकों की तेजी के साथ 23,437.20 पर बंद हुआ था।
किन स्टॉक्स ने की बढ़त और किसे हुआ नुकसान
निफ्टी 50 के कई स्टॉक्स ने शानदार प्रदर्शन किया। भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, ईटरनल और ICICI बैंक प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। वहीं विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा और कोल इंडिया को नुकसान हुआ।
भारतीय बाजारों में स्थिरता और विदेशी निवेश
बैंकिंग और मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने कहा कि "2 अप्रैल के बाद की बिकवाली में भारत ने खुद को स्थिर साबित किया। भारतीय बाजारों में पॉजिटिव रेरेंटिंग, एफपीआई की खरीदारी और रुपये की मजबूती ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। इसके अलावा सामान्य से बेहतर मानसून की संभावना और RBI द्वारा मौद्रिक नरमी ने भी बाजार में सकारात्मकता लाई है।"
एशियाई बाजारों का मिला साथ
गुरुवार को भारत ही नहीं, बल्कि एशियाई शेयर बाजारों में भी तेजी देखी गई। जापान का निक्केई 0.7% चढ़ा, वहीं होंडा के शेयरों में 1.7% की उछाल देखी गई। चीन का शंघाई कंपोजिट थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी बाजारों में गिरावट
बुधवार को फेड चेयर जेरोम पॉवेल के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। उन्होंने चेताया कि ट्रंप की व्यापार नीति महंगाई बढ़ा सकती है। एनविडिया की चेतावनी के बाद टेक शेयरों में भारी गिरावट आई। S&P 500 में 2.2%, डॉव में 699 और नैस्डैक में 3.1% की गिरावट रही।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited