Stock Market: IT स्टॉक में खरीदारी से सेंसेक्स मजबूत, नए शिखर पर निफ्टी

Stock Market Today: बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने मंगलवार को 1,503.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की खरीदारी की।

शेयर बाजार।

Stock Market Today: ग्लोबल लेवल पर अनुकूल रुझानों के बीच आईटी शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। सेंसेक्स में जहां 70 अंक का लाभ रहा, वहीं निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,052 के अपने नए ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि हाल ही में विदेशी पूंजी आने और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने भी निवेशकों की धारणों को मजबूती दी। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 प्रतिशत चढ़कर 81,785.56 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 327.5 अंक बढ़कर 82,039.26 अंक पर पहुंचा था।

निफ्टी में लगातार तेजी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगातार 10वें सत्र में बढ़त लेने में सफल रहा। यह 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी बढ़कर 25,052.35 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 111.85 अंक बढ़कर 25,129.60 अंक के अपने दिन के कारोबार के नए शिखर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

End Of Feed