तीसरी बार मोदी सरकार बनते देख झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने बनाया ऊंचाई का नया रिकॉर्ड
Stock Market: एनडीए की मीटिंग में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को नेता चुना गया है। अब उनके नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है। इसको देखते हुए शेयर बाजार ने भी रिएक्शन दिया। नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर बंद हुआ।
फिर बनेगी मोदी सरकार, सर्वकालिक उच्च स्तर पहुंचा शेयर बाजार
Stock Market: नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनते देख भारतीय शेयर बाजार ने उछाल मारना शुरू कर दिया। शेयर बाजार के प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार (07 जून 2024) को 2 प्रतिशत से अधिक चढ़कर रिकॉर्ड उच्चस्तर पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2024-25 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के वृद्धि दर के अनुमान को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है, जिसके चलते बाजार में यह तेजी देखने को मिली। दिन में कारोबार के दौरान BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,720.8 अंक या 2.29 प्रतिशत उछलकर 76,795.31 के नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,618.85 अंक या 2.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 76,693.36 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है।
इसी तरह NSE निफ्टी दिन के कारोबार में 498.8 अंक या 2.18 प्रतिशत चढ़कर 23,320.20 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी दिन में कारोबार के दौरान के अपने रिकॉर्ड उच्चस्तर को छूने से केवल 18.5 अंक दूर है। कारोबार के अंत में निफ्टी 468.75 अंक या 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,290.15 अंक पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ। ब्याज दर के प्रति संवेदनशील बैंक, रियल्टी और वाहन क्षेत्र के अलावा आईटी शेयरों में तेज बढ़त दर्ज की गई।
आरबीआई ने शुक्रवार को अपनी प्रमुख नीतिगत दर रेपो को उम्मीद के मुताबिक अपरिवर्तित रखा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने बयान में कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने लगातार आठवीं नीति बैठक में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकार के भीतर स्थिरता की उम्मीद के साथ ही आरबीआई के वित्त पर्ष 2024-25 के लिए अपने वृद्धि पूर्वानुमान को संशोधित कर 7.2 प्रतिशत करने से घरेलू बाजार में व्यापक तेजी हुई। सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुईं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, विप्रो, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इन्फोसिस और टाटा स्टील में उल्लेखनीय तेजी देखी गई।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कास्पी बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की घाटे में रहे। यूरोपीय बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत बढ़कर 79.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 6,867.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
FPI Investment: विदेशी निवेशक जमकर कर रहे बिकवाली, नवंबर में अब तक शेयर बाजार निकाले 22,420 करोड़ रुपये
NTPC Green Energy IPO: IPO खुलने से पहले लुढ़का एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का GMP, 102-108 रु है प्राइस बैंड
Tomato Price: सप्लाई बढ़ने से टमाटर की रिटेल कीमतों में आई गिरावट, 22.4% घटे दाम
Record Date Next Week: 30 से ज्यादा कंपनियां देंगी डिविडेंड, अगले हफ्ते रिकॉर्ड और एक्स-डेट, लिस्ट में अशोक लीलैंड, MRF-ONGC शामिल
Upcoming IPO: अगले हफ्ते एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी समेत आ रहे 3 IPO, 102 रु का होगा सबसे सस्ता शेयर, पैसा रखें तैयार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited