Stock Market Today: आज इन शेयरों में आई सबसे ज्यादा गिरावट, 14% से ज्यादा कराया नुकसान, आपके पास तो नहीं

Stock Market Closing Today: नॉर्दर्न स्पिरिट्स का शेयर आज 14.15 फीसदी से अधिक गिरकर बंद हुआ। इसी तरह एंजल वन का शेयर 14.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा पीएम टेलेलिंक्स का शेयर 13.33 फीसदी कमजोर हुआ।

शेयर बाज़ार में आई कमजोरी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में आई कमजोरी
  • कई शेयरों में आई भारी गिरावट
  • नॉर्दर्न स्पिरिट्स 14 फीसदी से अधिक फिसला
Stock Market Closing Today: लगातार 5 दिनों तक शेयर बाजार में आई तेजी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोरी आई। आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स 199.17 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 73,128.77 पर और निफ्टी 65.20 अंक या 0.30 प्रतिशत गिरकर 22,032.30 पर बंद हुआ। आज बीएसई पर 3929 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1336 शेयर तेजी और 2507 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया। इस दौरान कई शेयरों में भारी गिरावट आई। इनमें सबसे अधिक कमजोरी आई नॉर्दर्न स्पिरिट्स में। ये शेयर 14 फीसदी से अधिक गिरा।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed