Stock market this week: हफ्ते भर में 4100 पॉइंट डूबा सेंसेक्स, एक्सपर्ट से जानें गिरावट के बीच क्या करें निवेशक

Stock market this week: भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50, शुक्रवार को एक और दिन के लिए कारोबार में डूबे। बीएसई सेंसेक्स जहां 1,176.45 अंक गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 भी 364.20 अंक गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार

Stock market this week: सेंसेक्स इस सप्ताह लगभग 4,100 अंक लुढ़क गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 13 दिसंबर को सेंसेक्स 82,133 पर बंद हुआ था और तब से लगातार पांच सत्रों तक लाल निशान में बंद हुआ है। इस महीने अब तक सूचकांक में लगभग 1,800 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है, सात सत्रों में वृद्धि और आठ सत्रों में गिरावट आई है।

भारतीय इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50, शुक्रवार को एक और दिन के लिए कारोबार में डूबे। बीएसई सेंसेक्स जहां 1,176.45 अंक गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 भी 364.20 अंक गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ।

निफ्टी 50 एक महीने में पहली बार अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से नीचे फिसल गया। बेंचमार्क सूचकांकों ने लगभग 5% की साप्ताहिक गिरावट दर्ज की, जिसमें घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉलकैप और मिडकैप लगभग 3.5% नीचे रहे।

End Of Feed