Stock Market Today:सेंसेक्स में तेजी से निवेशकों ने कमाए 4.46 लाख करोड़, रिलायंस-इंफोसिस ने किया कमाल

Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार बढ़त में रहा।तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 फायदे में जबकि दो नुकसान में रहे।

शेयर बाजार में तेजी

Stock Market Today: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेजी लौटने से निवेशकों की जमकर कमाई हुई। सप्ताह के आखिरी दिन निवेशकों ने करीब 4.46 लाख करोड़ रुपये कमाए। सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और कारोबार के दौरान एक समय 1,098.02 अंक तक चढ़ गया था। वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। इस तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,46,308.99 करोड़ रुपये बढ़कर 4,50,21,816.11 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

किन शेयरों में तेजी

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार बढ़त में रहा।तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 819.69 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,705.91 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 लाभ में जबकि दो नुकसान में रहे।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत उछलकर 24,367.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।वहीं कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति के शेयर नुकसान में रहे।

End Of Feed