होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी हरियाली ! नए हफ्ते की शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 74000 और निफ्टी 22500 के पार

Why Stock Market Up Today: आज सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73828.91 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 73,830.03 पर खुला और करीब पौने 10 बजे 410.20 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74,239.11 पर है।

Why Stock Market Up TodayWhy Stock Market Up TodayWhy Stock Market Up Today

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • शेयर बाजार में तेजी
  • सेंसेक्स 74000 के ऊपर
  • निफ्टी 22500 के पार

Why Stock Market Up Today: आज सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 73828.91 के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 73,830.03 पर खुला और करीब पौने 10 बजे 410.20 अंक या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 74,239.11 पर है। वहीं निफ्टी 22397.20 अंक के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 22,353.15 पर खुला और इस समय 149.30 अंक या 22546.50 अंक चढ़कर 22,546.50 पर है।

ये भी पढ़ें -

किन शेयरों में है तेजी

शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इंडसइंड बैंक के जमाकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि बैंक वित्तीय रूप से स्थिर और अच्छी तरह से कैपिटलाइज्ड है। इससे बैंक के शेयर में आज 5 फीसदी की तेजी दिख रही है।

End Of Feed