Stock Market Today: शेयर मार्केट पर अमेरिकी टैरिफ का असर, 930 अंक तक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी 345 अंक नीचे
Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बाद भारतीय बाजार में गुरुवार की तरह ही उठापटक देखने को मिल रही है। एक दिन पहले कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 अंक या 0.42 % की गिरावट के साथ 76,295 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 23,250 पर था।

Stock Market
Stock Market Today: शुक्रवार सुबह से ही भारतीय शेयर मार्केट पर वॉल स्ट्रीट इंडेक्स का असर देखने को मिल रहा है। निफ्टी 50 ने आज के कारोबारी सत्र में 26,277.35 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से 3,086.95 अंक नीचे शुरुआत की। मार्केट बंद होने तक सेंसेक्स 930.67 अंक फिसलकर 75,364.69 अंक पर बंद, निफ्टी भी 345.65 अंक गिरकर 22,904.45 अंक पर रहा। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 322 अंक या 0.42 % की गिरावट के साथ 76,295 और निफ्टी 82 अंक की गिरावट के साथ 23,250 पर था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार 5 अप्रैल से शुरू करेगी आयुष्मान भारत योजना, इन लोगों को सबसे पहले मिलेगा फायदा
आज इन शेयरों पर रहेगी नजर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणाओं के बाद भारतीय बाजार में गुरुवार की तरह ही उठापटक देखने को मिल रही है। आज फोकस में रहने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी विल्मर, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, बंधन बैंक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, नेस्ले इंडिया, फोर्टिस हेल्थकेयर, जुपिटर वैगन्स, पारस डिफेंस, आरबीएल बैंक, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, बजाज ऑटो, जोमैटो, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, मझगांव डॉक, वेदांता शामिल हैं।
कल किस सेक्टर में क्या बीता
लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 108 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी केसाथ 52,162 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 93 अंक या 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,255 पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटीज इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।
ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज सबसे ज्यादा गिरने वाले इंडेक्स थे। व्यापक बाजार का रुझान सकारात्मक था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 2,813 शेयर हरे निशान में, 1,169 शेयर लाल निशान में और 141 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
दुनियाभर के मार्केट में गिरावट
बाजार में गिरावट का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान को माना जा रहा है, जिससे वैश्विक बाजारों में बिकवाली का दौर शुरू हो गया है। एशिया के बड़े बाजार जैसे टोक्यो, बैंकॉक और सोल लाल निशान में हैं। यूएस के बाजारों में गुरुवार को भारी बिकवाली हुई। डाओ करीब 4 प्रतिशत और टेक्नोलॉजी इंडेक्स नैस्डैक करीब 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
देश में लार्जकैप के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप में भी बिकवाली देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,003 अंक या 1.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,173 पर था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 326.15 या 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,929 पर था।
सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। केवल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में ही तेजी बनी हुई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर निवेशकों का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। 1,625 शेयर लाल निशान में और 440 शेयर हरे निशान में हैं।
पीएल कैपिटल ग्रुप - प्रभुदास लीलाधर की टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने कहा कि कमजोर संकेतों के बीच निफ्टी ने 23,150 के स्तर के 50ईएमए सपोर्ट लेवल से अच्छी रिकवरी दिखाई, जिससे आगे भी ऊपर की ओर बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, शर्त यह है कि 23,100 का सपोर्ट न टूटे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3 अप्रैल को लगातार चौथे सत्र में बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसके विपरीत, घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) लगातार पांचवें दिन शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

मैन इंफ्रा Q4 परिणाम 2025: कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 97.15 करोड़ रु, डिविडेंड घोषित

Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

2025 में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुच सकती है भारत की 'डिजिटल इकोनॉमी', DIPA का अनुमान

Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी

Insurance Bonus Meaning: क्या होता है बीमा पॉलिसीधारकों को मिलने वाला Bonus? किसे मिलता है ये फायदा, जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited