NBCC Stocks Rally: RBI के इस ऐलान से बैंक-NBCC-ऑटो शेयरों में एक्शन, 6 फीसदी तक की आई तेजी
NBCC Stocks Up: श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में रहा और इसमें 4% से ज्यादा की तेजी आई। बाकी एनबीएफसी में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और बजाज फाइनेंस में भी करीब 3% की तेजी आई।
शेयर बाजार में तेजी
- बैंक-NBCC-ऑटो शेयरों में तेजी
- 6 फीसदी तक की बढ़त
- RBI के ऐलान का असर
NBCC Stocks Up: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नीतिगत रुख को 'withdrawal of accommodation' से बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। इससे बुधवार के कारोबार में बैंकों और एनएफबीसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) के शेयरों में 4% तक की तेजी आई। फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स में भी 500 अंकों की उछाल आई। आरबीआई के रुख में बदलाव को दिसंबर में रेट साइकिल की शुरुआत की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। आरबीआई के इस कदम से एनबीएफसी के शेयरों में अधिक बढ़त आई क्योंकि रेट कट साइकिल की शुरुआत में एनबीएफसी को बैंकों की तुलना में अधिक लाभ होता है।
ये भी पढ़ें -
श्रीराम फाइनेंस में 4% की तेजी
श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में रहा और इसमें 4% से ज्यादा की तेजी आई। बाकी एनबीएफसी में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और बजाज फाइनेंस में भी करीब 3% की तेजी आई।
निफ्टी बैंक में भी करीब 1% की तेजी आई, जबकि एक्सिस बैंक, एसबीआई, पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक में 2-3% की तेजी आई। ऑटो और रियल एस्टेट जैसे अन्य रेट-सेंसिटिव स्टॉक भी घोषणा के बाद 6% तक चढ़ गए।
सेंसेक्स ने भरी उड़ान
आरबीआई के ऐलान के बाद सेंसेक्स में भी तेजी आई है। करीब 11 बजे सेंसेक्स 592.66 अंक या 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 82,227.47 पर है। वहीं निफ्टी इस समय 192.90 अंक या 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 25,206.05 पर है। वैसे शेयर बाजार में आज हल्की शुरुआत हुई थी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited