NBCC Stocks Rally: RBI के इस ऐलान से बैंक-NBCC-ऑटो शेयरों में एक्शन, 6 फीसदी तक की आई तेजी

NBCC Stocks Up: श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में रहा और इसमें 4% से ज्यादा की तेजी आई। बाकी एनबीएफसी में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और बजाज फाइनेंस में भी करीब 3% की तेजी आई।

शेयर बाजार में तेजी

मुख्य बातें
  • बैंक-NBCC-ऑटो शेयरों में तेजी
  • 6 फीसदी तक की बढ़त
  • RBI के ऐलान का असर

NBCC Stocks Up: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नीतिगत रुख को 'withdrawal of accommodation' से बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया है। इससे बुधवार के कारोबार में बैंकों और एनएफबीसी (नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी) के शेयरों में 4% तक की तेजी आई। फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त के कारण सेंसेक्स में भी 500 अंकों की उछाल आई। आरबीआई के रुख में बदलाव को दिसंबर में रेट साइकिल की शुरुआत की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है। आरबीआई के इस कदम से एनबीएफसी के शेयरों में अधिक बढ़त आई क्योंकि रेट कट साइकिल की शुरुआत में एनबीएफसी को बैंकों की तुलना में अधिक लाभ होता है।

ये भी पढ़ें -

श्रीराम फाइनेंस में 4% की तेजी

श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में रहा और इसमें 4% से ज्यादा की तेजी आई। बाकी एनबीएफसी में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट और बजाज फाइनेंस में भी करीब 3% की तेजी आई।

End Of Feed