Stock Market:शेयर बाजार के पहले घंटे का हाल,सेंसेक्स में 209 अंकों की गिरावट,मेटल स्टॉक्स टूटे
Stock Market In First Hour: डॉलर इंडेक्स 104.5 के पार पहुंच गया है। जो कि घरेलू बाजार के लिए निगेटिव ट्रेंड हैं। इसी तरह सोने-चांदी की कीमतें फिलहाल फ्लैट हैं, वहीं ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है। जो कि पिछले 15 महीने का सबसे निचला स्तर है।

शेयर बाजार में पहले घंटे में गिरावट का दौर
Share Market News Today, 16 March 2023: अमेरिका के बाद यूरोप पहुंच चुके बैंकिंग संकट का असर आज भी स्टॉक मार्केट पर जारी है। भारतीय शेयर बाजार में लगातार छठवें दिन गिरावट जारी है। गुरुवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार के लेवल 57500 से भी नीचे आ गया है। बुधवार को क्रेडिट सुईस में आई रिकॉर्ड गिरावट से ग्लोबल सेंटीमेंट निगेटिव हो गया है। शुरूआती कारोबार में मेटल स्टॉक्स सबसे ज्यादा टूटे हैं। इसके अलावा IT और बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेज गिरावट है। कारोबार के पहले घंटे में बाजार करीब 209 अंक टूट गया है। सेंसेक्स 10 बजकर 15 मिनट पर 57,246 के स्तक तक गिर गया था।
मंदी की आशंका से मेटल स्टॉक्स का बुरा हाल
दुनिया में फिर से मंदी की आशंका से मेटल स्टॉक्स पर सबसे ज्यादा असर दिख रहा है। शुरूआती कारोबार में मेटल स्टॉक्स 3 फीसदी तक टूट गए हैं। और वह 2 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। हिंडॉल्को, टाटा स्टील से लेकर प्रमुख मेटल स्टॉक में गिरावट बनी हुई है।
डॉलर इंडेक्स में तेजी
डॉलर इंडेक्स 104.5 के पार पहुंच गया है। जो कि घरेलू बाजार के लिए निगेटिव ट्रेंड हैं। इसी तरह सोने-चांदी की कीमतें फिलहाल फ्लैट हैं, वहीं ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर के नीचे ट्रेड कर रहा है। जो कि पिछले 15 महीने का सबसे निचला स्तर है। इसकी वजह से HPCL, BPCL के शेयर में तेजी दिख रही है।
बाजार में बिकवाली लगातार हावी
भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लगातार 5वें दिन लाल गिरावट के साथ बंद हुआ था। 15 मार्च को सेंसेक्स 344 अंक गिरकर 57,555 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 71 अंक गिरकर 16,972 पर बंद हुआ था। बीते 9 मार्च से जारी बिकवाली के चलते शेयर बाजार में निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं। बिकवाली का बड़ा कारण ग्लोबल मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Gold-Silver Price Today 16 May 2025: इतना चढ़ने के बाद घटा सोने का भाव, चांदी का बढ़ा, जानें अपने शहर के रेट

Penny stock below Rs 1: 1 रुपये से कम के इस Penny Stock ने मंजूर किए 145 करोड़ रु के NCDs अलॉटमेंट

ET NOW स्वदेश के ‘Gems of Maharashtra’ कार्यक्रम में कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने प्रगतिशील राज्य के भविष्य की रूपरेखा पेश की

तुर्किए को PAK का साथ देना पड़ा भारी, BRICS चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष का बयान..'तुर्किए का करना चाहिए बायकॉट'

50 करोड़ रु जुटाएगी LIC सपोर्टेड ये NBFC कंपनी, NCD इश्यू को मिली मंजूरी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited