Stock Market Open: हरे रंग में लौटा शेयर मार्केट, चुनावी रिजल्ट की टेंशन हुई कम, बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

Stock Market Open: निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई। ​शनिवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक चुनाव नतीजे नहीं आने के कारण एफआईआई ने भारी मात्रा में बिकवाली की है।​​

Stock Market Updates

Stock Market Open: मंगलवार की भारी गिरवाट के बाद बुधवार यानी आज शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। मंगलवार को आम चुनाव नतीजों के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और निफ्टी हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 672.84 अंक या 0.93% बढ़कर 72,751.89 पर और निफ्टी 147.60 अंक या 0.67% बढ़कर 22,032.10 पर ओपन हुआ है।

हरे निशान में लौटे इंडेक्स

2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nifty) हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 672.84 अंक या 0.93% बढ़कर 72,751.89 पर और निफ्टी 147.60 अंक या 0.67% बढ़कर 22,032.10 पर ओपन हुआ है। करीब 1714 शेयरों में तेजी आई, 678 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी टॉप गेनर

निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक चुनाव नतीजे नहीं आने के कारण एफआईआई ने भारी मात्रा में बिकवाली की है।

End Of Feed