BJP के 290 सीटें जीतने पर शेयर बाजार में आएगी तेजी, 240 से कम सीटों पर नहीं होगी ग्रोथ, जानें ब्रोकरेज फर्म का अनुमान

Share Market: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने भी कुछ गणनाएं की हैं, जिनसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर भाजपा लोकसभा चुनावों में 290 से अधिक सीटें जीतती है, तो इस साल निफ्टी हाई सिंगल डिजिट या लोअर डबल डिजिट (कम से कम 10 फीसदी) का रिटर्न दे सकता है।

election results date 2024

BJP के जीतने पर शेयर बाजार में आएगी तेजी

मुख्य बातें
  • चुनाव नतीजों से तय होगी शेयर बाजार की दिशा
  • भाजपा के अधिक सीटें जीतने पर बाजार को होगा फायदा
  • 290 सीटे जीतने पर डबल डिजिट में रहेगी ग्रोथ
Share Market: लोग लोकसभा सीटों का गुणा-गणित करने में व्यस्त हैं और इसी बीच ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने भी कुछ गणनाएं की हैं, जिनसे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर भाजपा लोकसभा चुनावों में 290 से अधिक सीटें जीतती है, तो इस साल निफ्टी हाई सिंगल डिजिट या लोअर डबल डिजिट (कम से कम 10 फीसदी) का रिटर्न दे सकता है। चुनाव नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। बर्नस्टीन को भाजपा के 330-350 सीटें जीतने की संभावना दिख रही है। बर्नस्टीन को चुनावों से पहले या नतीजों के बाद के हफ्ते में शॉर्ट टर्म तेजी की उम्मीद है जिससे निफ्टी संभावित रूप से इसके 23000 के टार्गेट को पार कर जाएगा और उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें -

किन सेक्टरों में रहेगी तेजी

बर्नस्टीन के मुताबिक जो सेक्टर आगे रहेंगे उनमें इन्फ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, डोमेस्टिक साइक्लिकल के अलावा चुनिंदा फाइनेंशियल और सरकारी कंपनियां शामिल हैं। कंज्यूमर और आईटी पिछड़ सकते हैं। छोटे और मिड साइज के शेयर कुछ दिनों के लिए बड़े शेयरों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

260-290 सीटें जीतने पर क्या होगा

बर्नस्टीन के अनुसार अगर पीएम मोदी की अगुआई वाली बीजेपी 260-290 सीटें जीतती है, तो निकट भविष्य में शेयर बाजार में हल्की मुनाफावसूली या प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। अगर भाजपा 240-260 सीटें जीतती है, तो निकट भविष्य में मध्यम से भारी प्रॉफिट बुकिंग होगी।

अगर भाजपा 240 से कम सीटें जीती तो क्या होगा

अगर भाजपा 240 से कम सीटें जीतती है, तो बर्नस्टीन के मुताबिक निकट भविष्य में पॉपुलिज्म और भारी प्रॉफिट बुकिंग होगी। बर्नस्टीन ने कहा कि ऐसी स्थिति में, इस साल बाजारों के लिए लो या बिल्कुल लो रिटर्न की संभावना रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited