Hi-Tech Pipes: साल भर में पैसा डबल करने वाले हाई-टेक पाइप्स के शेयर में और आएगी तेजी ! एक्सपर्ट ने बताया टार्गेट

Hi-Tech Pipes Share Price Target: हाई-टेक पाइप्स के शेयर के लिए मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने अपनी राय दी है। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में अग्रवाल ने हाई-टेक पाइप्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है।

हाई-टेक पाइप्स शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • हाई-टेक पाइप्स के लिए BUY कॉल
  • 190 रु का है टार्गेट
  • एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह

Hi-Tech Pipes Share Price Target: मंगलवार को हाई-टेक पाइप्स के शेयर में मजबूती आई है। BSE पर कंपनी का शेयर 2.67 फीसदी ऊपर चढ़ा है। कंपनी का शेयर 4.25 रु या 2.67 फीसदी की मजबूती के साथ 163.65 रु रहा। इस भाव पर हाई-टेक पाइप्स की मार्केट कैपिटल 2,452.88 करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 170.60 रु और निचला लेवल 74.47 रु रहा है। आगे ये शेयर और फायदा करा सकता है। जनते हैं एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

190 रु का है टार्गेट (Hi-Tech Pipes Share Target)

हाई-टेक पाइप्स के शेयर के लिए मार्केट एक्सपर्ट सनी अग्रवाल ने अपनी राय दी है। ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में अग्रवाल ने हाई-टेक पाइप्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टार्गेट 190 रु का दिया है। मौजूदा भाव (163.65 रु) से ये शेयर करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है। उन्होंने शेयर पर इस टार्गेट के लिए 1 साल की अवधि बताई है।

End Of Feed