Stock To Buy: HUDCO, MRPL और BSE के शेयर खरीदें या नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Stock To Buy :BSE के शेयर की एक साल की तेजी को लेकर कहा है कि ऐसा नहीं है कि शेयर 4 गुना या 10 गुना हो गया तो हमे प्रोफिट बुक कर लेना चाहिए। कंपनी कभी-कभी इतना अच्छा प्रदर्शन करती है और चार गुना होने के बाद और वापस चार गुना भी हो सकता है।

Stock To Buy: HUDCO, MRPL और BSE के शेयर खरीदें या नहीं, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Stock To Buy : यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट विवेक कारवा ने कुछ शेयरों पर राय दी है। इनमें बीएसई (BSE), एमआरपीएल (MRPL), हुडको (hudco) के शेयर शामिल हैं। एक्सपर्ट ने इन शेयरों का टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इसके बारे में बारी-बारी से जानते हैं...

BSE के शेयर को होल्ड करने की सलाह

ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट विवेक कारवा ने BSE के शेयर को HOLD करने की सलाह दी है। विवेक कारवा ने इस स्टॉक के लिए टारगेट 2500 रुपये बताया है और इसके लिए 6 महीने की अवधि बताई है।

मार्केट एक्सपर्ट विवेक कारवा ने BSE के शेयर की एक साल की तेजी को लेकर कहा है कि ऐसा नहीं है कि शेयर 4 गुना या 10 गुना हो गया तो हमे प्रोफिट बुक कर लेना चाहिए। कंपनी कभी-कभी इतना अच्छा प्रदर्शन करती है और चार गुना होने के बाद और वापस चार गुना भी हो सकता है यह सब पॉसिबिलिटी हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि स्टॉक टॉप से तो काफी नीचे आ चुका है इसके लिए बहुत ज्यादा डाउन साइड इसमें नहीं है आपको होल्ड करना चाहिए।

MRPL के शेयर को भी होल्ड करने की सलाह

मार्केट एक्सपर्ट विवेक कारवा ने MRPL के शेयर को भी होल्ड करने की राय दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए टारगेट 250 रुपये बताया है और इसके लिए भी 6 महीने की अवधि बताई है। मार्केट एक्सपर्ट विवेक कारवा ने MRPL के शेयर की एक साल की तेजी को लेकर कहा है कि इसमें एक रिपोर्ट आई है जो ऑयल मार्केटिंग कंपनीज और ऑयल रिफाइनरी पर बात करती है। एक्सपर्ट ने कहा कि यहां से ऑयल रिफाइनरी और अच्छा करेगा। उन्होंने कहा कि इसको होल्ड करना चाहिए।

HUDCO शेयर प्राइस टारगेट कितना

HUDCO के शेयर को लेकर एक्सपर्ट विवेक कारवा ने कहा कि इस शेयर को होल्ड करना चाहिए और इसके लिए उन्होंने 220 रुपये का टारगेट बताया है और समय अवधि 6 महीने की बताई है। HUDCO के शेयर को लेकर एक्सपर्ट विवेक कारवा ने कहा कि एक्सपर्ट ने इस शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited