Power Stocks To Buy: पावर स्टॉक्स करेंगे आपका पोर्टफोलियो चार्ज, Tata Power-JSW Energy दे सकते हैं 22% तक रिटर्न

Power Stocks To Buy: नोमुरा ने 560 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि टाटा ग्रुप का ये स्टॉक FY24-27 के दौरान 16 प्रतिशत EBITDA CAGR पेश करेगा। इसने 15700 करोड़ रुपये के सोलर EPC ऑर्डर बुक पर मजबूत डिलीवरी और ओडिशा की प्रॉफिटैबिलिटी में उछाल की भी उम्मीद जताई है।

पावर शेयरों में कमाई का चांस

मुख्य बातें
  • पावर स्टॉक्स देंगे प्रॉफिट
  • पोर्टफोलियो को देंगे बूस्ट
  • Tata Power-JSW Energy के नाम शामिल
Power Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा दो बिजली बनाने वाली कंपनियों के शेयरों को लेकर उत्साहित है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि दोनों कंपनियां वित्त वर्ष 24-27 के दौरान एक मजबूत EBITDA CAGR की पेशकश करेंगी। इससे इनके शेयर भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। ये कंपनियां हैं टाटा पावर और जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड। आगे चेक करें इन कंपनियों के शेयरों का टार्गेट प्राइस कितना है।
ये भी पढ़ें -

Tata Power Share Price Target 2024

नोमुरा ने 560 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग शुरू की है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि टाटा ग्रुप का ये स्टॉक FY24-27 के दौरान 16 प्रतिशत EBITDA CAGR पेश करेगा। इसने 15700 करोड़ रुपये के सोलर EPC ऑर्डर बुक पर मजबूत डिलीवरी और ओडिशा की प्रॉफिटैबिलिटी में उछाल की भी उम्मीद जताई है।
End Of Feed