Stock To Watch: अगले हफ्ते इन 5 शेयर पर नजर रखें,जानें क्या रहेगी हलचल

Stock Split, Dividend, Share Buyback Next Week: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपना रिजल्ट 12 अप्रैल, बुधवार को जारी कर रहा है। जिस पर इस हफ्ते नजर होगी।

अगले हफ्ते इन स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर।

Stock Split, Dividend, Share Buyback Next Week: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही रिजल्ट के साथ इस हफ्ते नजर होगी। ये अपना रिजल्ट 12 अप्रैल, बुधवार को जारी करेगा। अन्य कंपनियां जो अपने जनवरी-मार्च के नतीजे घोषित करेंगी उनमें इंफोसिस (13 अप्रैल) और HDFC बैंक(15 अप्रैल) शामिल हैं। ईटी नाउ के मुताबिक हलचल से पूरी तरह भरे अगले कारोबारी दिनों में Split, डिविडेंड (Dividend) और बायबैक सहित कई मायनों में ये 5 शेयर ट्रेडिंग को लेकर अच्छे साबित हो सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

1. शेयर स्प्लिट: DEEP इंडस्ट्रीज लिमिटेड

डीप इंडस्ट्रीज के शेयर 10 अप्रैल को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के उप- स्प्लिट के लिए एक्स-डेट व्यापार करेंगे। ऊर्जा उद्योग कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की है। स्प्लिट प्रभावी होने के बाद, प्रत्येक शेयर की नई फेस वैल्यू 5 रुपये होगी। इक्विटी शेयरों के सब- डिविजन स्प्लिट की डेट 10 अप्रैल है।

End Of Feed