Stock To Watch: अगले हफ्ते इन 5 शेयर पर नजर रखें,जानें क्या रहेगी हलचल
Stock Split, Dividend, Share Buyback Next Week: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) अपना रिजल्ट 12 अप्रैल, बुधवार को जारी कर रहा है। जिस पर इस हफ्ते नजर होगी।
अगले हफ्ते इन स्टॉक्स पर रख सकते हैं नजर।
Stock Split, Dividend, Share Buyback Next Week: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज फर्म टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही रिजल्ट के साथ इस हफ्ते नजर होगी। ये अपना रिजल्ट 12 अप्रैल, बुधवार को जारी करेगा। अन्य कंपनियां जो अपने जनवरी-मार्च के नतीजे घोषित करेंगी उनमें इंफोसिस (13 अप्रैल) और HDFC बैंक(15 अप्रैल) शामिल हैं। ईटी नाउ के मुताबिक हलचल से पूरी तरह भरे अगले कारोबारी दिनों में Split, डिविडेंड (Dividend) और बायबैक सहित कई मायनों में ये 5 शेयर ट्रेडिंग को लेकर अच्छे साबित हो सकते हैं। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।
1. शेयर स्प्लिट: DEEP इंडस्ट्रीज लिमिटेड
डीप इंडस्ट्रीज के शेयर 10 अप्रैल को 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के उप- स्प्लिट के लिए एक्स-डेट व्यापार करेंगे। ऊर्जा उद्योग कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर को दो इक्विटी शेयरों में विभाजित करने की घोषणा की है। स्प्लिट प्रभावी होने के बाद, प्रत्येक शेयर की नई फेस वैल्यू 5 रुपये होगी। इक्विटी शेयरों के सब- डिविजन स्प्लिट की डेट 10 अप्रैल है।
2. डिविडेंड स्टॉक: शेफलर इंडिया लिमिटेड
शैफलर इंडिया (SCHAEFFLER INDIA LIMITED) के शेयर 11 अप्रैल को 24 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पेमेंट के लिए एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे। NSE की वेबसाइट के मुताबिक, बुक क्लोजर की शुरुआत की तारीख 12 अप्रैल है और बुक क्लोजर की अंतिम तारीख 18 अप्रैल है। बुक क्लोजर एक ऐसी अवधि है जब कंपनियां शेयरधारक रजिस्टर (शेयरों के ओनरशिप को ट्रांसफर करने के अनुरोध) में समायोजन को संभाल नहीं पाती हैं। ऐसे मामलों में, कंपनियां कॉर्पोरेट कामों के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए कट-ऑफ तारीख की पहचान करने के लिए खाता बंद करने की तारीख को ध्यान में रखती हैं।
3. शेयर बायबैक: इमामी लिमिटेड
इमामी लिमिटेड (EMAMI LIMITED) ने 450 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर शेयर बायबैक करने की घोषणा की है। कंपनी ने बायबैक के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट 12 अप्रैल तय की है।
4. डिविडेंड स्टॉक: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड
वरुण बेवरेजेज ने अपने शेयरधारकों को एक रुपये अंतिम लाभांश देने की घोषणा की है। बेवरेज कंपनी ने एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के तौर पर 12 अप्रैल तय की है।
5. डिविडेंड स्टॉक: विसाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड
विसाका इंडस्ट्रीज (VISAKA INDUSTRIES LIMITED) ने घोषणा की है कि वह अपने निवेशकों को 7 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम लाभांश देगी। लाभांश के भुगतान का रिकॉर्ड 12 अप्रैल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited