India Cements : अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया, श्रीनिवासन ने प्रबंध निदेशक पद छोड़ा

UltraTech Cement-India Cements Acquisition: अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 32.72% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया। इसके बाद एन श्रीनिवासन ने प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया।

UltraTech Cement,india cements ceo srinivasan resigns, india cementsUltraTech Cement,india cements ceo srinivasan resigns, india cementsUltraTech Cement,india cements ceo srinivasan resigns, india cements

अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया।

Ultratech Completes Acquisition of India Cements : अग्रणी सीमेंट निर्माता अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (आईसीएल) में प्रवर्तकों की 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरी तरह से कर लिया है। इसके परिणामस्वरूप, एन श्रीनिवासन और अन्य प्रवर्तक इस दक्षिण भारत स्थित सीमेंट कंपनी से हट गए हैं।

अल्ट्राटेक का अधिग्रहण और हिस्सेदारी में वृद्धि

अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 10.13 करोड़ इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण पूरा किया है, जो कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 32.72 प्रतिशत है। इसके साथ ही, पहले से मौजूद 7.05 करोड़ इक्विटी शेयरों (22.77 प्रतिशत) के अतिरिक्त, अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर अब 17.19 करोड़ इक्विटी शेयर हो गई है, जो आईसीएल की कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 55.49 प्रतिशत है।

अल्ट्राटेक ने मंगलवार रात एक सूचना में कहा कि इसके साथ ही, 24 दिसंबर, 2024 से इंडिया सीमेंट्स अल्ट्राटेक की अनुषंगी इकाई बन गई है।

End Of Feed