Stock to watch tomorrow: कल इस हेल्थ इंश्योरेस से जुड़े शेयर पर रहेगी नजर, आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ हुआ करार

Stock to watch tomorrow: Vakrangee ने Aditya Birla Health Insurance के साथ रणनीतिक साझेदारी की। जानें इससे कंपनी के शेयर पर क्या प्रभाव पड़ेगा और ग्रामीण भारत को कैसे मिलेगा फायदा। यह साझेदारी विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में व्यापक स्वास्थ्य बीमा समाधान पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Stocks To Watch 27 February 2025

शेयर पर नजर।

Stock to watch tomorrow: वकरंगी (Vakrangee) के शेयरों पर गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों की विशेष नजर होगी। कंपनी ने आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (ABHICL) के साथ एक रणनीतिक कॉर्पोरेट एजेंसी करार की घोषणा की है। यह साझेदारी विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में व्यापक स्वास्थ्य बीमा समाधान पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Vakrangee का शेयर पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में 5.80% तक लुढ़क चुका है। इस नई साझेदारी से शेयर की चाल पर असर पड़ सकता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी स्वास्थ्य बीमा की पहुंच

इस गठबंधन के तहत, Vakrangee Kendra अब स्वास्थ्य बीमा योजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेंगे। इससे लाखों ग्राहकों को बीमा सेवाओं तक बेहतर पहुंच मिलेगी और वे वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकेंगे। Vakrangee के प्रबंध निदेशक वेदांत नंदवाना ने कहा कि "हमें आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी करने की खुशी है। यह गठबंधन हमारे विजन से मेल खाता है, जो दूरस्थ और वंचित क्षेत्रों तक आवश्यक सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने पर केंद्रित है। हमारे व्यापक Vakrangee Kendra नेटवर्क के माध्यम से हम ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने और उनके समग्र कल्याण को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं।"

Vakrangee Kendra विशेष ब्रांडेड आउटलेट हैं, जो बैंकिंग, बीमा, एटीएम, ई-कॉमर्स, ई-गवर्नेंस और हेल्थकेयर सेवाएं प्रदान करते हैं। 81% आउटलेट टियर-4 से टियर-6 क्षेत्रों में स्थित हैं, जिससे यह साझेदारी दूरस्थ हिस्सों में बीमा सेवाएं पहुंचाने में मदद करेगी।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited