Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान

Stock under rs 60: पंजाब एंड सिंध बैंक इस महीने बुनियादी ढांचा बॉण्ड के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इन बॉण्ड्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाएगा।

प्रतीकात्मक फोटो।

Stock under rs 60: सार्वजनिक क्षेत्र की पंजाब एंड सिंध बैंक इस महीने बुनियादी ढांचा बॉण्ड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। बैंक ने निदेशक मंडल की मंजूरी के बाद 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बुनियादी ढांचा बॉण्ड के माध्यम से धन जुटाने की पहल की है। पहले चरण में बैंक 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव लेकर आ रहा है, जो इस महीने के तीसरे सप्ताह में संभवत: जारी होगा।

बॉण्ड का आकार और ग्रीनशू विकल्प

पंजाब एंड सिंध बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले बॉण्ड का न्यूनतम आकार 500 करोड़ रुपये होगा। इसके साथ ही 2,500 करोड़ रुपये का ग्रीनशू विकल्प भी प्रदान किया जाएगा। यह बॉण्ड भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के तहत 10 वर्षों की अवधि के होंगे। इसके अलावा, घरेलू रेटिंग एजेंसियों ने इन बॉण्ड्स को 'एए' रेटिंग दी है, जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

एनएसई पर लिस्ट होंगे बॉण्ड

इन बुनियादी ढांचा बॉण्ड को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशकों को इनकी आसानी से खरीद-बिक्री करने का अवसर मिलेगा। पंजाब एंड सिंध बैंक के इस कदम से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए जरूरी पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी और बैंक की वित्तीय स्थिति भी मजबूत होगी।

End Of Feed