Stocks To Watch Today: Tata Motors, HAL, Vedanta सहित आज इन शेयरों पर रहेगी नजर! यहां देखें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: आज (सोमवार को) कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड को लेकर एक्स-तिथि/रिकॉर्ड डेट के रूप में ट्रेड करेंगे। ऐसे में आज किन सेक्टर्स के शेयरों में मूवमेंट देखने को मिल सकता है और किन स्टॉक्स पर बाज़ार की नज़र रहेगी आइए जानते हैं...

आज 3 सितंबर 2024 को कई शेयरों पर रहेगी नजर।

Stocks In Focus Today 3 September, 2024 Tuesday: GIFT निफ्टी ने बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 के सोमवार (3 सितंबर) को नेगेटिव शुरुआत के संकेत दिए हैं। GIFT निफ्टी 14 अंक या 0.06% की उछाल के साथ 25,343 पर कारोबार कर रहा है। सोमवार (2 अगस्त) को बीएसई सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर जबकि निफ्टी 50 42.80 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 25,278.70 पर बंद हुआ था।

Stocks Turn Ex-Dividend Today : डिविडेंड की वजह से रडार पर रहेंगे ये शेयर

लेहर फुटवेयर्स, लक्ष्मी ऑटोमेटिक लूम वर्क्स, दीपक फर्टिलाइज़र्स, फ़िनोटेक्स केमिकल, गणेश इकोस्फीयर, गोवा कार्बन, आयन एक्सचेंज, द इंडियन वुड प्रोडक्ट्स कंपनी, कर्नाटक बैंक, शक्ति फाइनेंस, सवेरा इंडस्ट्रीज, तंबोली इंडस्ट्रीज, त्रिभुवनदास भीमजी ज़वेरी, विनती ऑर्गेनिक्स, ज़ेडएफ स्टीयरिंग गियर के शेयर डिविडेंड को लेकर आज एक्स-डेट/रिकॉर्ड-डेट के तौर पर ट्रेड करेंगे।

Stocks In Focus Today 3 September, 2024 Tuesday

टाटा मोटर्स (Tata Motors)

ऑटोमेकर को झारखंड के जमशेदपुर के सहायक आयुक्त से 2 करोड़ रुपये का जुर्माना आदेश मिला। जुर्माने का वित्तीय प्रभाव पड़ने की उम्मीद नहीं है।

End Of Feed