Stocks To Watch Today: वोडाफोन आइडिया, रिलायंस पावर, इंडिगो और पीबी फिनटेक समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया की रेवेन्यू मार्केट हिस्सेदारी 14.5% के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है, क्योंकि कंपनी को सभी 22 सर्किलों में हिस्सेदारी का नुकसान हुआ है।

Stocks To Watch On 04 December

वोडाफोन पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • वोडाफोन पर रखें नजर
  • स्विगी को हुआ घाटा
  • रिलायंस पावर के लिए अच्छी खबर

Stocks To Watch On 04 December: GIFT निफ्टी से भारतीय शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इससे पहले, मंगलवार को, एनएसई निफ्टी 50 181 अंक या 0.75% बढ़कर 24,457 पर बंद हुआ था, जबकि बीएसई सेंसेक्स 597 अंक या 0.74% बढ़कर 80,845 पर बंद हुआ था। आज बुधवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। जानते हैं इन शेयरों के बारे में।

ये भी पढ़ें -

Tata Steel Share: 8 महीने के Low पर आया टाटा स्टील का शेयर, स्टील प्रोडक्ट्स के इम्पोर्ट पर लगी 25% ड्यूटी, आगे क्या होगा, एक्सपर्ट से जानिए

Vodafone Idea

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया की रेवेन्यू मार्केट हिस्सेदारी 14.5% के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है, क्योंकि कंपनी को सभी 22 सर्किलों में हिस्सेदारी का नुकसान हुआ है।

Swiggy

स्विगी को FY25 की दूसरी तिमाही में 625.53 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जो पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान दर्ज 657.01 करोड़ रुपये से कम है।

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज (जीपीएल) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए 6000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। क्यूआईपी इश्यू की मांग साइज से 4 गुना अधिक रही। क्यूआईपी के बाद जीपीएल की नेटवर्थ में 50% से अधिक की वृद्धि हुई है, जबकि इक्विटी में 7.68% की गिरावट आई है।

IndiGo

इंडिगो ने दिल्ली उच्च न्यायालय में महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर किया है, जिसमें महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक कार, महिंद्रा बीई 6ई, जिसे फरवरी 2025 में लॉन्च किया जाना है, में ‘6ई’ के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई गई है।

Reliance Power

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस पावर को जारी किया गया प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है, जिससे अनिल अंबानी की कंपनी भविष्य में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी की बोली में भाग ले सकेगी।

Honasa Consumer

होनासा कंज्यूमर के सह-संस्थापक और सीईओ वरुण अलघ ने अपनी ही ब्यूटी और पर्सनल केयर फर्म में 4.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। अलघ, जिनके पास पहले कंपनी में 31.88% हिस्सेदारी थी, अब उनके पास फर्म में 31.93% हिस्सेदारी है।

PB Fintech

पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक एक नई हेल्थकेयर सब्सिडियरी कंपनी शुरू करेगी जो स्वास्थ्य सेवा और इससे जुड़ी सेवाएं प्रदान करेगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज खबरों के कारण चर्चा में रहेंगे। यहां निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited