Stocks To Watch Today: ऑयल इंडिया, इंडिगो, यूको बैंक और IREDA समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: महत्वपूर्ण खनिज सप्लाई चेन्स में वैश्विक सहयोग के लिए ऑयल, ओवीएल एंड काबिल और इंटरनेशनल रिसोर्सेज होल्डिंग आरएससी लिमिटेड (आईआरएच), यूएई के बीच 10 सितंबर, 2024 को एक समझौता हुआ है।

Stocks In Focus Today 11 September, 2024

इन शेयरों पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • IREDA पर रखें नजर
  • इंडिगो भी रहेगा फोकस में
  • ऑयल इंडिया और अशोका बिल्डकॉन भी चर्चा में
Stocks In Focus Today 11 September, 2024: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 10 सितंबर को बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। कल सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 81,921.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 104.70 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 पर रहा। इस बीच आज बुधवार को कई शेयर चर्चा में रह सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम।
ये भी पढ़ें -

Stocks Turn Ex-Dividend Today : इन शेयरों की है आज एक्स-डिविडेंड डेट

एक्निट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एगी ग्रीनपैक लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड, एसएनएल बियरिंग्स लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, टीवी टुडे नेटवर्क और उत्तम शुगर मिल्स।

Stocks In Focus Today 11 September, 2024 Tuesday

इंडिगो

नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने अपील के बाद कंपनी पर 1.2 करोड़ रुपये का जुर्माना घटाकर 70 लाख रुपये कर दिया है। कम किया गया जुर्माना 10 सितंबर, 2024 को चुकाया गया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड (एआईएल) के साथ जॉइंट वेंचर कंपनी से 95 लाख शेयर ट्रांसफर करके 6.5 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के समझौते को मंजूरी दे दी है।

यूको बैंक

बैंक की एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) ने MCLR और TBLR दरों में संशोधन किया है, जो 11 सितंबर, 2024 से प्रभावी होंगी।

ऑयल इंडिया

महत्वपूर्ण खनिज सप्लाई चेन्स में वैश्विक सहयोग के लिए ऑयल, ओवीएल एंड काबिल और इंटरनेशनल रिसोर्सेज होल्डिंग आरएससी लिमिटेड (आईआरएच), यूएई के बीच 10 सितंबर, 2024 को एक समझौता हुआ है।

अशोका बिल्डकॉन

कंपनी ने मालदीव परियोजना के लिए इंदिरा प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट (तमिलनाडु) प्राइवेट लिमिटेड के साथ जॉइंट वेंचर एबीएल इंदिरा प्रोजेक्ट्स जेवी एलएलपी में अपनी 90% हिस्सेदारी बेच दी है। हिस्सेदारी 5.44 करोड़ रुपये में बेची गई।

रिलायंस इंडस्ट्रीज

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज ने भारत में एक साझेदारी की है। रिलायंस रिटेल के साथ जॉइंट वेंचर के माध्यम से, डेल्टा गैलिल भारत में अपना विस्तार करेगी और इंडियन मार्केट पर केंद्रित एक एपेरल इनोवेशन प्लेटफॉर्म स्थापित करेगी।

इरेडा (IREDA)

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने 4 सितंबर को इरेडा लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी इरेडा ग्लोबल ग्रीन एनर्जी फाइनेंस आईएफएससी लिमिटेड को गिफ्ट सिटी में एक वित्त कंपनी के रूप में रजिस्ट्रेशन कर दिया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज खबरों के कारण चर्चा में रह सकते हैं। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited