Stocks To Watch Today: ऑयल इंडिया, इंडिगो, यूको बैंक और IREDA समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: महत्वपूर्ण खनिज सप्लाई चेन्स में वैश्विक सहयोग के लिए ऑयल, ओवीएल एंड काबिल और इंटरनेशनल रिसोर्सेज होल्डिंग आरएससी लिमिटेड (आईआरएच), यूएई के बीच 10 सितंबर, 2024 को एक समझौता हुआ है।

इन शेयरों पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • IREDA पर रखें नजर
  • इंडिगो भी रहेगा फोकस में
  • ऑयल इंडिया और अशोका बिल्डकॉन भी चर्चा में

Stocks In Focus Today 11 September, 2024: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 10 सितंबर को बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। कल सेंसेक्स 361.75 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 81,921.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 104.70 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 25,041.10 पर रहा। इस बीच आज बुधवार को कई शेयर चर्चा में रह सकते हैं। आइए जानते हैं इन शेयरों के नाम।

ये भी पढ़ें -

Stocks Turn Ex-Dividend Today : इन शेयरों की है आज एक्स-डिविडेंड डेट

एक्निट इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एगी ग्रीनपैक लिमिटेड, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड, सैंडूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स लिमिटेड, एसएनएल बियरिंग्स लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, टीवी टुडे नेटवर्क और उत्तम शुगर मिल्स।

End Of Feed