Stocks To Watch Today: इंफोसिस, SBI, NBCC और वाडीलाल एंटरप्राइजेज समेत इन शेयरों पर रखें फोकस, चेक करें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: अडानी ग्रुप की कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस यूटिलिटीज फॉर नेट जीरो अलायंस (UNEZA) में शामिल होने वाली पहली भारतीय फ़र्म बन गई हैं, जो अक्षय ऊर्जा के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देती है। इन कंपनियों का लक्ष्य 2050 तक नेट जीरो एमिशन हासिल करना है।

इन शेयरों पर आज रहेगी नजर

मुख्य बातें
  • कई शेयरों पर रहेगा फोकस
  • अडानी के 2 शेयर शामिल
  • इंफोसिस से जुड़ी भी खबर
Stocks In Focus Today 25 September, 2024: 24 सितंबर को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ। हालांकि कल मंगलवार को निफ्टी पहली बार 26,000 के पार चला गया। अंत में सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,914.04 पर रहा और निफ्टी 1.40 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,940.40 पर रहा। आज भी शेयर बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं कुछ शेयर अलग-अलग खबरों के कारण चर्चा में रह सकते हैं।
ये भी पढ़ें -

इंफोसिस

वित्त मंत्रालय 30,000 करोड़ रुपये की जीएसटी डिमांड के मामले में इंफोसिस को राहत देने के लिए सर्कुलर 210 में संशोधन कर सकता है।
End Of Feed