Stocks To Watch Today: रिलायंस केमोटेक्स, सिप्ला, पराग मिल्क और मैनकाइंड फार्मा समेत इन शेयरों पर आज रहेगी नजर, देखें पूरी लिस्ट
Important Stocks Today: जिन शेयरों की आज एक्स-डिविडेंड डेट है, उनमें हिकाल, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, पराग मिल्क फूड्स, जीसी वेंचर्स, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, आरएसीएल गियरटेक, रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज, एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग और यूनी एबेक्स अलॉय प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
इन शेयरों पर आज रहेगी नजर
मुख्य बातें
- कई शेयरों की आज है एक्स-डिविडेंड
- सिप्ला और पराग मिल्क भी रहेंगे फोकस में
- गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया पर भी रखें नजर
Stocks In Focus Today 4 September, 2024: GIFT निफ्टी बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में निगेटिव शुरुआत के संकेत दे रहा है। करीब 8 बजे GIFT निफ्टी 65 अंक या 0.26% की कमजोरी के साथ 25177.5 पर है। वहीं इस बीच कई शेयर ऐसे हैं, जो आज फोकस में रहेंगे। अलग-अलग खबरों के कारण इन शेयरों पर नजर रखें। जानिए ऐसे शेयरों की लिस्ट।
ये भी पढ़ें -
Stocks Turn Ex-Dividend Today : इन शेयरों की है आज एक्स-डिविडेंड डेट
हिकाल, एमएएस फाइनेंशियल सर्विसेज, पराग मिल्क फूड्स, जीसी वेंचर्स, प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स, आरएसीएल गियरटेक, रिलायंस केमोटेक्स इंडस्ट्रीज, एसपी कैपिटल फाइनेंसिंग और यूनी एबेक्स अलॉय प्रोडक्ट्स
Stocks In Focus Today 4 September, 2024 Tuesday
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को एक आवेदन पेश किया है, जिसमें स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में स्वैच्छिक परिवर्तन के लिए मंजूरी मांगी गई है।
जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
भारत सरकार 4-5 सितंबर को ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए इस कंपनी में 6.78% हिस्सेदारी (3.39% का ग्रीनशू ऑप्शन सहित) बेचेगी। OFS 4 सितंबर को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक और कर्मचारी 5 सितंबर को हिस्सा ले सकते हैं। फ्लोर प्राइस 395 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया
कंपनी ने अपने रिटेल कारोबार 24सेवन को रिटेल स्टार्टअप न्यू शॉप को बेचने के लिए समझौता किया है। यह डील सितंबर के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है। टर्म शीट के तहत, दुकानों को न्यू शॉप को ट्रांसफर करने की प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 35 शहरों में चौबीसों घंटे 160 स्टोर संचालित करती है।
सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज
सुदर्शन केमिकल अपने जर्मन प्रतिद्वंद्वी, ह्यूबैक जीएमबीएच का अधिग्रहण करने की दौड़ में है, जिसने भारी कर्ज के बोझ के कारण 23 अप्रैल, 2024 को जर्मनी में दिवालिया के लिए आवेदन किया था। सुदर्शन केमिकल ने दिवालियापन एडमिनिस्ट्रेटर के पास बिड जमा कर दी है।
मैनकाइंड फार्मा
कंपनी ने अपनी ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) बिजनेस यूनिट को स्लंप सेल के आधार पर अपनी सब्सिडियरी कंपनी, मैनकाइंड कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (एमसीपीपीएल) को ट्रांसफर करने के लिए एक समझौता किया है।
सिप्ला
एम के हामिद ने उम्र और स्वास्थ्य कारणों से 29 अक्टूबर से प्रभावी, फार्मा कंपनी के वाइस चेयरमैन और नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बोर्ड ने आदिल ज़ैनुलभाई और अभिजीत जोशी को 3 सितंबर से प्रभावी, कंपनी के अतिरिक्त नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर उन शेयरों की जानकारी दी गई है, जो आज खबरों के कारण चर्चा में रहेंगे। यहां निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited