Stocks To Watch Today: वेदांता, RIL, सुजलॉन और एक्साइड इंडस्ट्रीज समेत इन शेयरों पर रखें नजर, चेक करें पूरी लिस्ट

Important Stocks Today: रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 5 सितंबर को होगी, जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। रिलायंस को सरकार की पीएलआई स्कीम के तहत 10 गीगावाट की बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट बनाने का ठेका भी मिला है।

RIL समेत इन शेयरों पर रखें नजर

मुख्य बातें
  • रिलायंस पर रखें नजर
  • रिलायंस करेगी बोनस शेयर का ऐलान
  • सुजलॉन पर भी रहेगा फोकस

Stocks In Focus Today 5 September, 2024: 4 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार में हल्की गिरावट आई। क्लोजिंग पर सेंसेक्स 202.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,352.64 पर रहा और निफ्टी 81.10 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,198.70 पर रहा। इस बीच गुरुवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। अलग-अलग खबरों के कारण इन शेयरों पर नजर रखें।

ये भी पढ़ें -

Stocks Turn Ex-Dividend Today : इन शेयरों की है आज एक्स-डिविडेंड डेट

बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज, गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया, हेरानबा इंडस्ट्रीज, इरकॉन इंटरनेशनल, जय भारत मारुति, जेबीएम ऑटो, जुपिटर वैगन्स, एनआईआईटी, एनआईआईटी लर्निंग सिस्टम्स, पृथ्वी एक्सचेंज, री मैग्नेसिटा इंडिया, शेट्रॉन और सिल्वर टच टेक्नोलॉजीज

End Of Feed