Stocks Watch Today, 10 July 2024: विप्रो, अडानी पावर, टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत इन शेयरों पर रखें नजर, आज दिख सकती है हलचल
Hot Stocks Today: अलग-अलग खबरों के कारण बुधवार को कई शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें विप्रो, अडानी पावर, टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं।
विप्रो, अडानी पावर, टाटा मोटर्स और बैंक ऑफ बड़ौदा पर रखें नजर
- कई शेयरों पर रहेगी नजर
- विप्रो और टाटा मोटर्स का नाम शामिल
- अडानी पोर्ट्स और अडानी पावर पर रखें नजर
Important Stocks Today, Stocks To Watch 10 July: मंगलवार को सेंसेक्स 391.26 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 80,351.64 पर और निफ्टी 112.70 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 24,433.20 पर बंद हुआ। कल करीब 1771 शेयरों में तेजी, 1664 शेयरों में गिरावट आई, मगर 83 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, टाइटन कंपनी और डिविस लैब्स शामिल हैं, जबकि नुकसान वाले शेयरों में ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फाइनेंस शामिल हैं। आज किन शेयरों पर फोकस रहेगा, आगे जानिए।
Stocks Will In Focus Today 10 July, Wednesday
ये भी पढ़ें -
एंजल वन
रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रोकिंग फर्म एंजल वन के लगभग 79 लाख ग्राहकों की पर्सनल डिटेल मंगलवार को डेटा ब्रीच में लीक हो गई। हैकर ने वेबसाइट पर उनके नाम, पते, फोन नंबर और बैंक डिटेल को लीक कर दिया।
अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड ने दीनदयाल पोर्ट पर बर्थ नंबर 13 को डेवलप करने, ऑपरेट करने और मैंटेनेंस के लिए 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
अडानी पावर
मंगलवार को अडानी पावर लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ 500 मेगावाट के लिए 20 साल का बिजली खरीद समझौता किया।
मैनकाइंड फार्मा
कैपिटल ग्रुप की हेमा सीआईपीईएफ ब्लॉक डील के जरिए दवा फर्म में 0.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 762.6 करोड़ रुपये है।
डेल्हीवरी
कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड ब्लॉक डील के जरिए इस लॉजिस्टिक्स फर्म में अपनी पूरी 3.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहा है। इश्यू का साइज 886 करोड़ रुपये का होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घोषणा की है कि वह शुक्रवार से अधिकांश अवधियों के लिए अपनी सीमांत लागत आधारित उधार दर (एमसीएलआर) में वृद्धि करेगा। मंगलवार, 9 जुलाई को एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक की संशोधित उधार दरें अब 8.15 प्रतिशत और 8.90 प्रतिशत के बीच होंगी।
शिल्पा मेडिकेयर
शिल्पा मेडिकेयर की कर्नाटक स्थित रायचूर एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट (एपीआई) फैसिलिटी ने ब्राजील की एक रेगुलेटर एजेंसी द्वारा किए गए गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज (जीएमपी) निरीक्षण को सफलतापूर्वक पास कर लिया है।
जेएसडब्ल्यू स्टील
जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड क्रूड स्टील प्रोडक्शन में 1 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट और तिमाही आधार पर 6 प्रतिशत की कमी दर्ज की है।
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स लिमिटेड ने अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल - हैरियर और सफारी की शुरुआती कीमतों में कटौती की है, जिसके तहत एसयूवी वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा
कंपनी ने एक्सयूवी700 की इसकी आ रही तीसरी सालगिरह के अवसर पर एक्सएक्स7 रेंज के लिए स्पेशल सेलेब्रेटरी एक्स-शोरूम कीमत की घोषणा की। हाल ही में, एसयूवी ने 3 साल से भी कम समय में 2,00,000 यूनिट का उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया।
ओएनजीसी
कंपनी ने अपने 2038 नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन टार्गेट को प्राप्त करने के लिए अक्षय ऊर्जा साइटों और ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट्स की स्थापना में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना की घोषणा की।
विप्रो
सॉफ्टवेयर फर्म ने खुलासा किया कि उसने अपने पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जतिन दलाल के खिलाफ दायर मुकदमे का समाधान कर लिया है। 2 जुलाई, 2024 को यूएस एसईसी फाइलिंग के अनुसार, कॉग्निजेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विवाद से जुड़े सेटलमेंट और कानूनी चार्ज को कवर करने के लिए 505,087 डॉलर के भुगतान को मंजूरी दी।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Jaiprakash Associates News: 57 हजार करोड़ के कर्ज वाली जेपी पर किसका होगा नियंत्रण, 12000 करोड़ का दांव! समझें पूरा मामला
Vedanta Demerger: 5 नहीं, अब 4 कंपनियों में होगा बंटवारा; शेयरहोल्डर्स को मिलेगा बड़ा फायदा!
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: आज कितना है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited