होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Stocks in news: खबरों के दम पर SpiceJet, CDSL, RIL, LIC, Shipping Corp जैसे शेयरों पर दिखेगी हलचल, देखें पूरी लिस्ट

Stocks in news: डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी के तहत रखने का फैसला किया है, जिसके तहत एयरलाइन के संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पॉट चेक और रात की निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Stocks to Watch Today 30 AugustStocks to Watch Today 30 AugustStocks to Watch Today 30 August

आज खबरों के दम पर किन शेयरों पर दिखेगी हलचल।

Stocks in news: गुरुवार को इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने ऑल टाइम हाई को छुआ लिया, जिसकी वजह इंडेक्स में अंतिम समय में तेजी रही। आज के कारोबार में, स्पाइसजेट , सीडीएसएल , आरआईएल , एलआईसी , शिपिंग कॉर्प, एनटीपीसी के शेयर विभिन्न समाचार विकासों के कारण फोकस में रहेंगे।

स्पाइसजेट

एविएशन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी के तहत रखने का फैसला किया है, जिसके तहत एयरलाइन के संचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पॉट चेक और रात की निगरानी बढ़ाई जाएगी।

सीडीएसएल

बाजार नियामक सेबी ने नेहल वोरा को कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।

End Of Feed