Dividend Stocks: केपीआई ग्रीन एनर्जी, गोदावरी पावर समेत अगले हफ्ते इन शेयरों की है रिकॉर्ड डेट, देंगी डिविडेंड-बोनस शेयर

Bonus Share: एडीएस डायग्नोस्टिक ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए 1.2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की। कंपनी ने इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 30 सितंबर तय की है।

अगले हफ्ते इन शेयरों की है रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • कई कंपनियों की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते
  • देंगी बोनस शेयर और डिविडेंड
  • लिस्ट में केपीआई ग्रीन एनर्जी शामिल

Bonus Share: अगले सप्ताह 30 सितंबर से 04 अक्टूबर तक कई कंपनियों के शेयर बोनस इश्यू, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट सहित कई कॉर्पोरेट प्रोसेस के लिए एक्स-डेट पर कारोबार करेंगे। एक्स-डेट वह कटऑफ दिन होता है जिस पर कॉरपोरेट प्रोसेस कंप्लीट होती है। अगले हफ्ते एक्स-डेट पर कारोबार करने वाली कंपनियों में एक्सेलिया सॉल्यूशंस इंडिया, गोदावरी पावर एंड इस्पात, केपीआई ग्रीन एनर्जी, एडीएस डायग्नोस्टिक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

क्या होता बोनस शेयर, डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट

डिविडेंड एक कैश रिवार्ड होता है जो कंपनी अपने शेयरधारकों को अपने मुनाफे में से देती है। स्टॉक स्प्लिट में कोई कंपनी अपने शेयर के टुकड़े करती है और उसी अनुपात में फिर उसके शेयर की कीमत घट जाती है। बोनस इश्यू के तहत, कंपनी निवेशकों को फ्री देती है। मगर जिस अनुपात में ये शेयर देती है, उसी अनुपात में शेयर की कीमत घट जाती है।

End Of Feed