Share Market News Today: इतनी तेजी में भी ये शेयर नहीं कर रहे कमाल, जानें LIC-Zomato समेत बड़े शेयरों का हाल

Share Market News Today in Hindi: कई शेयरों में भारी तेजी है। इन शेयरों में अडानी पावर (15.5%), आईआरबी इंफ्रा (10.6%), आरईसी (9.79%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (8.6%) शामिल हैं। ये तेजी करीब 10 बजे के आस-पास की है।

किन शेयरों में है हल्की तेजी

मुख्य बातें
  • कई शेयरों में भारी तेजी
  • LIC-Zomato में कम है बढ़त
  • रिकॉर्ड स्तर पर सेंसेक्स-निफ्टी

Stocks In Loss Today: सोमवार 3 जून को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ खुला। आम चुनावों के नतीजों से पहले एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) आ गए हैं, जिनमें BJP के नेतृत्व वाले NDA को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। एग्जिट पोल में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के अनुमान से सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 73,961.31 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2621.98 अंकों की तेजी के साथ 76,583.29 पर और निफ्टी 22530.7 अंक के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 807 अंक उछल कर 23,337.90 पर खुला। आज पहली बार सेंसेक्स (Sensex) 76000, बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 50000 और निफ्टी (Nifty) 23000 के ऊपर पहुंचा। इस बीच कई शेयरों में भारी तेजी है। इन शेयरों में अडानी पावर (15.5%), आईआरबी इंफ्रा (10.6%), आरईसी (9.79%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (8.6%) शामिल हैं। ये तेजी करीब 10 बजे के आस-पास की है। इस समय कई शेयर ऐसे हैं, जिनमें बेहद हल्की तेजी या गिरावट है।
ये भी पढ़ें -

इन शेयरों में काफी हल्की तेजी ( Top Share Gainer Share)

  • LIC : 2.32%
  • सिप्ला : 0.62%
  • HDFC Bank : 2.34%
  • वेदांता : 2.35%
  • आईसीआईसीआई बैंक : 1.99%
  • ITC : 1.43%
End Of Feed