Share Market: ये स्टॉक्स देते हैं शानदार डिविडेंड, जानें एक्सपर्ट्स की राय
काफी सारी कंपनियां अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों के साथ शेयर करती हैं। इसे ही डिविडेंड कहते हैं। कंपनियां तिमाही या सालाना आधार पर अपने निवेशकों को डिविडेंड देती हैं। भारतीय शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे हैं, जो निवेशकों को नियमित आधार पर डिविडेंड देते हैं। इसका फायदा यह है कि बाजार की उठापटक के बीच भी आपकी डिविडेंड के जरिए शेयरों से कमाई होती रहती है।

ये स्टॉक्स देते हैं शानदार डिविडेंड, जानें एक्सपर्ट्स की राय
Share Market: भारतीय शेयर बाजार में कई शेयर ऐसे हैं, जो निवेशकों को नियमित आधार पर डिविडेंड देते हैं। इसका फायदा यह है कि बाजार की उठापटक के बीच भी आपकी डिविडेंड के जरिए शेयरों से कमाई होती रहती है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिटेल रिसर्च हेड दीपक जसानी ने कहा कि सरकारी शेयर निजी की तुलना में अधिक डिविडेंड देते हैं। ज्यादातर डिविडेंड देने वाले शेयर तेल और गैस, मैटेरियल, बिजली, वित्त और बैंकिंग सेक्टर से हैं।
क्या होता है डिविडेंड?
काफी सारी कंपनियां अपनी कमाई का एक हिस्सा अपने शेयरधारकों के साथ शेयर करती हैं। इसे ही डिविडेंड कहते हैं। कंपनियां तिमाही या सालाना आधार पर अपने निवेशकों को डिविडेंड देती हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, वेदांता, चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और कोल इंडिया सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले शेयरों में शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में इन शेयरों में तेजी आई है। इस कारण से एसआईपी मोड में निवेश करना बेहतर है, जिससे लाभांश से होने वाला लाभ शेयरों की कीमतों में होने वाली गिरावट से प्रभावित न हो।
यह भी पढ़ें:
नियमित आय और पूंजी में वृद्धि भी
बोनान्जा में अनुसंधान विश्लेषक वैभव विदवानी का कहना है कि अत्यधिक अस्थिर बाजार के दौरान निवेशकों को अधिक डिविडेंड देने वाले शेयरों पर विचार करना चाहिए। अधिक डिविडेंड देने वाले शेयरों में निवेश करने से अतिरिक्त लाभ होता है क्योंकि इसमें पूंजी वृद्धि के अलावा डिविडेंड से भी नियमित आय की संभावना होती है। उन्होंने आगे कहा कि इन शेयरों में नियमित डिविडेंड भुगतान के अलावा समय के साथ इनकी वैल्यू भी बढ़ जाती है, जिससे निवेशकों को आय और संभावित पूंजीगत लाभ दोनों से फायदा मिलता है। डिविडेंड देने वाली कंपनियां आम तौर पर स्थिर आय वाली बड़ी, स्थापित फर्म होती हैं, जो उन्हें ग्रोथ शेयरों की तुलना में बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रति कम संवेदनशील बनाती हैं। विदवानी ने आगे कहा, अगर संक्षेप में कहा जाए तो डिविडेंड देने वाले शेयर ऐसे होते हैं जो निवेशकों को नियमित आय के साथ-साथ पूंजी वृद्धि का भी लाभ प्रदान करते हैं।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी टाइम्स नाउ नवभारत की तरफ से नहीं है। इस लेख में दी गई जानकारी के आधार पर निवेश न करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

RBI New Website: नई वेबसाइट पर शिफ्ट होगा RBI, जानें कब से होगी एक्टिव, पुरानी का क्या होगा?

RIL Q4 Results: Reliance के Q4 नतीजों के निवेशकों के लिए क्या है मायने? डिविडेंड के लिए शेयर खरीदने से पहले समझिए

Explained: अक्षय तृतीया पर Gold में इंवेस्ट की है प्लानिंग, तो जानें कितना लगाएं दांव, Stock Market को नजरअंदाज करना पड़ेगा महंगा !

Reliance Results: मुकेश अंबानी छोटे बेटे से हुए खुश! दे दी अनंत को रिलायंस में ये नई जिम्मेदारी

BluSmart Crisis: क्यों पावरफुल स्टार्टअप BluSmart चला गया बर्बादी की ओर, क्या इसके बचने का है कोई रास्ता या बनेगा अगला किंगफिशर?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited