Stocks To BUY: बजट से पहले खरीद कर रखें ये शेयर, एक्सपर्ट्स ने सुझाए IRCTC, IRFC और IREDA समेत ये नाम

Stocks To BUY Before Budget 2025: 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 से पहले रेलवे और बिजली स्टॉक (खासकर पीएसयू) फिर से एक्टिव हो गए हैं। रेलवे सेक्टर से, IRFC, IRCTC और IRCON इंटरनेशनल जैसे टॉप स्टॉक दलाल स्ट्रीट पर एक्टिव हैं, क्योंकि केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए कुछ बड़ी घोषणा की उम्मीद है।

Stocks To BUY Before Budget 2025

बजट 2025 से पहले खरीदने लायक स्टॉक

मुख्य बातें
कई शेयरों के लिए शानदार मौका बजट से पहले खरीद लें एक्सपर्ट ने बताए नाम

Stocks To BUY Before Budget 2025: 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट 2025 से पहले रेलवे और बिजली स्टॉक (खासकर पीएसयू) फिर से एक्टिव हो गए हैं। रेलवे सेक्टर से, IRFC, IRCTC और IRCON इंटरनेशनल जैसे टॉप स्टॉक दलाल स्ट्रीट पर एक्टिव हैं, क्योंकि केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र के लिए कुछ बड़ी घोषणा की उम्मीद है। इसके अलावा, एनर्जी सेक्टर से IREDA, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, कोल इंडिया और आईडीबीआई बैंक, कोल इंडिया, इंडिगो और टाटा कंज्यूमर जैसे अन्य शेयरों में हलचल है। ऐसे में बजट से पहले मार्केट एक्सपर्ट इन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रही हैं, ताकि बजट में होने वाली संभावित घोषणा के बाद आने वाली तेजी का फायदा उठाया जा सके। आगे जानिए कौन से शेयर को किस टारगेट के साथ खरीदें।

ये भी पढ़ें -

Crypto Ponzi Scam: CBI ने देश भर में 350 करोड़ रुपये के क्रिप्टो पोंजी घोटाले का किया भंडाफोड़, 7 शहरों में हुई छापेमारी

शेयर का नामटारगेट प्राइस (रुपये में)स्टॉप लॉस (रुपये में)
IRCTC830-850794
IRCON290-300180
IRFC200160
IREDA280-300NA
IDBI Bank100NA
Coal India420NA
NTPC Green Energyखरीदने की सलाह हैNA
Indigo44004200
Tata Consumer1020964
1 फरवरी को आएगा बजट

बजट शनिवार 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसमें अलग-अलग सेक्टरों के लिए खई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इनमें रेलवे और पीएसयू भी शामिल है।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited