BHEL Share Price Target: BHEL स्टॉक में बंपर कमाई का मौका! जानें ब्रोकरेज का शेयर प्राइस टारगेट

BHEL Share Price Target 2024: BHEL ने एनएलसी इंडिया (NLC India) से 15000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर प्राप्त किया है। यह आधुनिक सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है और झारसुगुड़ा जिले में स्थित है।

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)

BHEL Share Price Target 2024: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ओडिशा में 2,400 मेगावाट (3 x 800 मेगावाट - चरण I) पिट हेड ग्रीनफील्ड थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए एनएलसी इंडिया (NLC India) से 15000 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर प्राप्त किया है। यह आधुनिक सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित है और झारसुगुड़ा जिले में स्थित है। परियोजना के पहले यूनिट को वित्तीय वर्ष 2028-29 में चालू किया जाना है। ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज हाउस एंटिक ने BHEL के शेयरों पर खरीद रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज ने शेयर्स में 15 प्रतिशत की अपसाइड क्षमता देखी है। ब्रोकरेज ने कहा था कि एनएलसी के तालाबीरा प्रोजेक्ट को जीतने के लिए भेल अच्छी तरह से तैनात है जो एक बदलाव की कहानी हो सकती है। अब कंपनी ने यह प्रोजेक्ट जीत लिया है। इसके अलावा, कंपनी के लिए 20GW+ थर्मल पावर ऑर्डर पाइपलाइन में हैं।

BHEL Share Price Target: कितना है टारगेट
कंपनी ने वंदे भारत ट्रेनसेट ऑर्डर भी हासिल किया है जो रेलवे सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को आगे बढ़ाएगा। इसके अलावा, रक्षा ऑर्डर भी कंपनी के लिए विकास चालक के रूप में उभर रहे हैं। ब्रोकरेज ने 230 रुपये के टारगेट के लिए खरीद रेटिंग बनाए रखी है, जिसका मतलब 15 प्रतिशत की तेजी है।
End Of Feed