Stocks To Buy: ओरिएंट इलेक्ट्रिक और बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर कराएंगे कमाई, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह, जानें टार्गेट

Orient Electric & Bajaj Electricals: एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 1200 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मौजूदा शेयर प्राइस 1068.5 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 12.3 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

ओरिएंट इलेक्ट्रिक और बजाज इलेक्ट्रिकल्स के शेयर खरीदें

मुख्य बातें
  • दो इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट शेयर खरीदने की सलाह
  • लिस्ट में ओरिएंट इलेक्ट्रिक और बजाज इलेक्ट्रिकल्स शामिल
  • दे सकते हैं अच्छा रिटर्न

Orient Electric & Bajaj Electricals: शेयर बाजार रिकॉर्ड लेवल पर है। जब शेयर बाजार में ऐसी स्थिति होती है, तो जानकार सेक्टर विशेष या चुनिंदा शेयरों में निवेश की सलाह देते हैं। जैसे कि इस समय दो इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों में खरीदारी की सलाह दी गई है। इनमें ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) और बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals) शामिल हैं। आगे जानिए इन शेयरों के लिए किसने और कितना टार्गेट दिया है।

ये भी पढ़ें -

बजाज इलेक्ट्रिकल्स (Bajaj Electricals Share Price Target)

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स को 1200 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का मौजूदा शेयर प्राइस 1068.5 रुपये है। ये शेयर मौजूदा भाव से 12.3 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed