Stocks To Buy: 200 रु से सस्ते इन दो शेयरों में कमाई का मौका, जानें टाटा स्टील और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल का टार्गेट

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने ही टाटा स्टील के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने इसके शेयर के लिए भी 180 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। जबकि शुक्रवार को इसका शेयर 167.15 रु पर बंद हुआ था।

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल और टाटा स्टील के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • 200 रु से सस्ते दो शेयर खरीदने की सलाह
  • टाटा स्टील और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल हैं शामिल
  • दोनों का टार्गेट है 180-180 रु

Stocks To Buy: माना जाता है कि शेयर बाजार में हमेशा निवेश के मौके होते हैं। जरूरत होती है सही समय पर सही शेयर चुनने की। सही समय पर सही शेयर चुनने के लिए आप ब्रोकरेज फर्म या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह ले सकते हैं। वहीं कुछ शेयरों में कमाई का मौका तो होता है, मगर वे काफी महंगे होते हैं। यहां हम आपको दो ऐसे शेयरों की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत 200 रु से कम है। इन शेयरों को एक ब्रोकरेज फर्म ने खरीदने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें -

संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International)

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने इसके शेयर के लिए 180 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। जबकि शुक्रवार को इसका शेयर 151.20 रु पर बंद हुआ था। यानी ये मौजूदा स्तर से 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
End Of Feed