Stocks In Focus: इन 5 स्टॉक्स में बनेंगे कमाई के मौके, जानें SAIL-IRCTC पर एक्सपर्ट ने किया दिए टारगेट

Stocks In Focus: बाजार के दिग्गज 5 कंपनियों के फंडामेंटल को देखते हुए उसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसके पहले आखिरी कारोबारी सत्र (12 अप्रैल) को फाइनेंशियल और आईटी शेयरों पर दबाव के कारण इक्विटी इंडेक्सों में 1 फीसदी की गिरावट आई थी।

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Stocks In Focus: ईरान-इजरायल तनाव और ग्लोबल आर्थिक संकेतों के बीच अगर आप कमाई करना चाहते हैं। तो कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं जहां पर निवेश का दांव खेल सकते हैं। ऐसे इसलिए है कि बाजार के दिग्गज कंपनी के फंडामेंटल को देखते हुए उसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं। इसके पहले आखिरी कारोबारी सत्र (12 अप्रैल) को फाइनेंशियल और आईटी शेयरों पर दबाव के कारण इक्विटी इंडेक्सों में 1 फीसदी की गिरावट आई थी। क्योंकि अमेरिका में महंगाई के आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया था। इस कारण बीएसई सेंसेक्स 1.06 फीसदी गिरकर 74,245 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 22,550 अंक के स्तर से नीचे बंद हुआ। ET Now Swadesh ने एक्सपर्ट के जरिए कुछ शेयर पर नजर रखने की सलाह दी है। ऐसे में इस उतार-चढ़ाव के बीच इन स्टॉक्स पर फोकस रखा जा सकता है।

UTI AMC शेयर

920 रुपये में खरीदने की सलाह

टारगेट प्राइस: 1000 रुपये से 1060 रुपये

स्टॉप लॉस: 880 रुपये

एलकेपी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ तकनीकी एवं डेरिवेटिव विश्लेषक कुणाल शाह के अनुसार यूटीआई एएमसी का शेयर तेजी के संकेत दे रहा है। दैनिक चार्ट को देखते हुए यह ब्रेकआउट के करीब है। यह अपने शार्ट टर्म मूविंग एवरेज (20 डीएमए और 50 डीएमए) से बार बार ऊपर आया है।

End Of Feed