Best stocks for long term: गौरांग शाह के 2 बेहतरीन स्टॉक सिफारिशें, खरीदें और साल भर के लिए रखें, कितना होगा फायदा...
Stocks to BUY for 1 Year: Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट गौरांग शाह ने डालमिया भारत और फोर्टिस हेल्थकेयर स्टॉक्स खरीदने की सिफारिश की है। जानें टारगेट प्राइस और निवेश की वजह। उनके अनुसार, ये स्टॉक्स अगले एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। सीमेंट सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट गतिविधियों की वृद्धि से बड़ा फायदा होगा...
Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, गौरांग शाह ।
- गौरांग शाह के पसंदीदा स्टॉक्स
- एक साल में कितना होगा मुनाफा
- सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश का सुनहरा मौका
Stocks to BUY for 1 Year: जाने-माने बाजार विशेषज्ञ और Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, गौरांग शाह ने ईटी नाउ पर सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े दो स्टॉक्स खरीदने की सिफारिश की है। उनके अनुसार, ये स्टॉक्स अगले एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
गौरांग शाह की सिफारिशें: कौन से हैं दो स्टॉक्स?
डालमिया भारत (Dalmia Bharat)
टारगेट प्राइस | ₹2,100 |
वर्तमान मूल्य (CMP) | ₹1,809.90 (26 जनवरी, NSE) |
डालमिया भारत के स्टॉक्स को खरीदने की सिफारिश करते हुए शाह ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर गतिविधियां बढ़ने से सीमेंट की खपत में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क और बढ़ती लागत का लाभ इसे मिलेगा। इसके मार्जिन में विस्तार की संभावना है।
फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)
टारगेट प्राइस | ₹800 |
वर्तमान मूल्य (CMP) | ₹615.60 (26 जनवरी, NSE) |
किस वजह से बढ़ेगा फोर्टिस हेल्थकेयर
फोर्टिस हेल्थकेयर का बैलेंस शीट लगातार सुधार हो रहा है। शाह का मानना है कि कंपनी की मौजूदा रणनीति इसे लंबी अवधि में और मजबूत बनाएगी। हेल्थकेयर सेक्टर की बढ़ती मांग भी इस स्टॉक को सपोर्ट करती है।
गौरांग शाह के सुझाव क्यों खास हैं?
हेल्थकेयर सेक्टर में लगातार सुधार और तकनीकी प्रगति से कंपनियों की ग्रोथ की संभावनाएं बढ़ी हैं। शाह की दीर्घकालिक रणनीति उन निवेशकों के लिए सही है जो एक साल तक स्टॉक्स में निवेश बनाए रखना चाहते हैं।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Indian Stock Market News: चार दिग्गज कंपनियों को 1.25 लाख करोड़ रुपये का झटका, बाजार में गिरावट का असर
Zomato Share Target: जोमैटो में 39% कमाई कराने का दम ! 300 रु का है टारगेट, अभी खरीदने पर होगा फायदा
Budget 2025: क्या सरकार 10 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने पर विचार कर रही है? ये है तैयारी
Gold-Silver Price Today 26 January 2025: गणतंत्र दिवस के दिन क्या है सोना-चांदी का रेट, जानें अपने शहर का भाव
बजट 2025-26: 'कोटा फैक्टरी' के लिए बजट में क्या होगा खास? आईटी हब और पर्यटन क्षेत्र पर टिकी नजरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited