Best stocks for long term: गौरांग शाह के 2 बेहतरीन स्टॉक सिफारिशें, खरीदें और साल भर के लिए रखें, कितना होगा फायदा...

Stocks to BUY for 1 Year: Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट गौरांग शाह ने डालमिया भारत और फोर्टिस हेल्थकेयर स्टॉक्स खरीदने की सिफारिश की है। जानें टारगेट प्राइस और निवेश की वजह। उनके अनुसार, ये स्टॉक्स अगले एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं। सीमेंट सेक्टर में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और रियल एस्टेट गतिविधियों की वृद्धि से बड़ा फायदा होगा...

Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, गौरांग शाह ।

मुख्य बातें
  • गौरांग शाह के पसंदीदा स्टॉक्स
  • एक साल में कितना होगा मुनाफा
  • सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश का सुनहरा मौका

Stocks to BUY for 1 Year: जाने-माने बाजार विशेषज्ञ और Geojit Financial Services के हेड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट, गौरांग शाह ने ईटी नाउ पर सीमेंट और हेल्थकेयर सेक्टर से जुड़े दो स्टॉक्स खरीदने की सिफारिश की है। उनके अनुसार, ये स्टॉक्स अगले एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

गौरांग शाह की सिफारिशें: कौन से हैं दो स्टॉक्स?

डालमिया भारत (Dalmia Bharat)

टारगेट प्राइस₹2,100
वर्तमान मूल्य (CMP)₹1,809.90 (26 जनवरी, NSE)
किस वजह से बढ़ेगा डालमिया भारत

डालमिया भारत के स्टॉक्स को खरीदने की सिफारिश करते हुए शाह ने कहा कि देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर गतिविधियां बढ़ने से सीमेंट की खपत में बढ़ोतरी होगी। कंपनी का मजबूत वितरण नेटवर्क और बढ़ती लागत का लाभ इसे मिलेगा। इसके मार्जिन में विस्तार की संभावना है।

फोर्टिस हेल्थकेयर (Fortis Healthcare)

टारगेट प्राइस₹800
वर्तमान मूल्य (CMP)₹615.60 (26 जनवरी, NSE)
End Of Feed