Stocks To Buy: आपके लिए हमने ढूंढे हैं 5 शेयर, 2025 में दांव लगाने के लिए बेस्ट ! चेक करें HUDCO और प्रेस्टीज एस्टेट्स समेत लिस्ट में कौन-कौन

Stocks To Buy In 2025: 2025 के लिए टॉप चुनिंदा शेयरों में शामिल हैं - प्रेस्टीज एस्टेट्स, हुडको, लॉरस लैब, एचएससीएल केमिकल और आईटीडी सीमेंटेशन। अगले साल भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है।

Stocks To Buy In 2025

2025 के लिए टॉप 5 शेयर

मुख्य बातें
  • 2025 के लिए टॉप 5 शेयर
  • HUDCO और प्रेस्टीज एस्टेट्स शामिल
  • ब्रोकरेज फर्म ने सुझाए नाम

Stocks To Buy In 2025: 2024 में भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रखी है। 2024 लगातार 9वें वर्ष रहेगा, जिसमें शेयर बाजार में तेजी आई। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स साल के अंत में 10% से अधिक चढ़े हैं। 20 दिसंबर तक, निफ्टी 50 ने पिछले एक साल में 10.48% की वृद्धि की है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स में 9.75% की वृद्धि हुई। ऐसे में कई निवेशक सोच रहे होंगे कि 2025 में कौन से शेयर खरीदने चाहिए। यहां हम आपको ऐसे ही शेयरों की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 3 नए IPO, 13 रु का सबसे सस्ता शेयर, सोमवार से मिलेगा निवेश का मौका

कैसा रहेगा शेयर बाजार (Stock Market Outlook For 2025)

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक 2025 में बुल्स का बोलबाला रहेगा। इसके अलावा निफ्टी के 19% रिटर्न देने और अगले 12 महीनों में 28,700 के संभावित लक्ष्य तक पहुंचने की संभावना है।

साथ ही, ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग को उम्मीद नहीं है कि निफ्टी 22,500-21,700 के स्तर से नीचे रहेगा। इसके साथ ही, ब्रोकरेज हाउस ने 19 दिसंबर की अपनी रिपोर्ट में 2025 के लिए पांच स्टॉक्स में दांव लगाने की सलाह दी है।

Top Stocks For 2025

2025 के लिए टॉप चुनिंदा शेयरों में शामिल हैं - प्रेस्टीज एस्टेट्स, हुडको, लॉरस लैब, एचएससीएल केमिकल और आईटीडी सीमेंटेशन।

Prestige Estates Realty Share Price Target

  • किस रेंज में खरीदें : 1810-1880 रुपये
  • टारगेट : 2290 रुपये
  • संभावित बढ़ोतरी : 24%

Hudco Housing Finance Share Price Target

  • किस रेंज में खरीदें : 238-249 रुपये
  • टारगेट : 314 रुपये
  • संभावित बढ़ोतरी : 29%
  • समय अवधि : 12 महीने

Laurus Lab Pharma Share Price Target

  • किस रेंज में खरीदें : 555-575 रुपये
  • टारगेट : 710 रुपये
  • संभावित बढ़ोतरी : 26%
  • समय अवधि : 12 महीने

HSCL Chemical Share Price Target

  • किस रेंज में खरीदें : 525-545 रुपये
  • टारगेट : 687 रुपये
  • संभावित बढ़ोतरी : 28%
  • समय अवधि : 12 महीने

ITD Cementation Infra Share Price Target

  • किस रेंज में खरीदें : 498-518 रुपये
  • टारगेट : 670 रुपये
  • संभावित बढ़ोतरी : 32%
  • समय अवधि : 12 महीने

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited