Stocks To Buy: आपके लिए हमने ढूंढे हैं 5 शेयर, 2025 में दांव लगाने के लिए बेस्ट ! चेक करें HUDCO और प्रेस्टीज एस्टेट्स समेत लिस्ट में कौन-कौन

Stocks To Buy In 2025: 2025 के लिए टॉप चुनिंदा शेयरों में शामिल हैं - प्रेस्टीज एस्टेट्स, हुडको, लॉरस लैब, एचएससीएल केमिकल और आईटीडी सीमेंटेशन। अगले साल भी शेयर बाजार में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है।

2025 के लिए टॉप 5 शेयर

मुख्य बातें
  • 2025 के लिए टॉप 5 शेयर
  • HUDCO और प्रेस्टीज एस्टेट्स शामिल
  • ब्रोकरेज फर्म ने सुझाए नाम

Stocks To Buy In 2025: 2024 में भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी रखी है। 2024 लगातार 9वें वर्ष रहेगा, जिसमें शेयर बाजार में तेजी आई। भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स साल के अंत में 10% से अधिक चढ़े हैं। 20 दिसंबर तक, निफ्टी 50 ने पिछले एक साल में 10.48% की वृद्धि की है। वहीं, बीएसई सेंसेक्स में 9.75% की वृद्धि हुई। ऐसे में कई निवेशक सोच रहे होंगे कि 2025 में कौन से शेयर खरीदने चाहिए। यहां हम आपको ऐसे ही शेयरों की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

कैसा रहेगा शेयर बाजार (Stock Market Outlook For 2025)

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस बजाज ब्रोकिंग के मुताबिक 2025 में बुल्स का बोलबाला रहेगा। इसके अलावा निफ्टी के 19% रिटर्न देने और अगले 12 महीनों में 28,700 के संभावित लक्ष्य तक पहुंचने की संभावना है।

End Of Feed