Stocks To Buy: Jio फाइनेंशियल लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर, एक्सपर्ट की राय, 'आगे कराएगा कमाई'

Jio Financial Share Price Target: मार्कट एक्सपर्ट ने जियो फाइनेंशियल को लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर बताया है। उन्होंने फिलहाल शेयर को होल्ड करने की सलाह दी है।

जियो फाइनेंशियल शेयर का टार्गेट

मुख्य बातें
  • जियो फाइनेंशियल फिलहाल करें होल्ड
  • फ्यूचर में देगा अच्छा रिटर्न
  • ग्रोथ की है उम्मीद

Jio Financial Share Price Target: बुधवार को जियो फाइनेंशियल का शेयर BSE पर 0.80 रु या 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 328.60 रु पर बंद हुआ। यदि आपके पास जियो फाइनेंशियल के शेयर हैं या आप खरीदना चाहते हैं तो पहले एक्सपर्ट की राय जान लीजिए। जियो फाइनेंशियल के शेयर फिलहाल होल्ड करने की सलाह है। आगे विस्तार से जानिए मार्केट एक्सपर्ट की राय।

ये भी पढ़ें -

जियो फाइनेंशियल में क्या करें

ईटी नाउ स्वदेश के एक शो में मार्केट एक्सपर्ट शर्मिला के सामने एक निवेशक का सवाल आया कि मैंने 347 रु के भाव पर कंपनी के 250 शेयर खरीदे हैं। आगे इस शेयर में क्या करना चाहिए। सवाल के जवाब में शर्मिला ने एक साल के आउटलुक पर शेयर को Hold करने की सलाह दी।

End Of Feed